छत्तीसगढ़ : 80 बटालियन केoरि०पु० बल, द्वारा सामूहिक योगाभ्यास का आयेजन किया गया।

छत्तीसगढ़ : 80 बटालियन केoरि०पु० बल, द्वारा सामूहिक योगाभ्यास का आयेजन किया गया।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, 80 बटालियन जगदलपुर के द्वारा योग महोत्सव के अवसर पर दिनांक-20/06/2023 को सुबह 06:30 बजे दलपतसागर में सामूहिक योगाभ्यास का आयेजन किया गया। 



इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट - 80 बटा० के०रि०पुoबल, द्वितीय कमा.अधि. विक्रम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० उत्पल गोगई, उप0 कमा0 मकसूद आलम, चिकित्सा अधिकरी डॉ० पी० वेंकट विकास एवं बटालियन के अधिनस्थ अधिकारीगण तथा अन्य जवानो कि उपस्थिति में किया गया




इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट-80 बटा0 ने कहा कि योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जिसमें शरीर और आत्मा को एकरूप करना ही योग कहलाता है। मन को शब्दों से मुक्त करके अपने आपको शांति और रिक्तता से जोड़ने का एक तरीका है योग। उसी क्रम में महोदय द्वारा स्थानिय लोगो एवं बच्चों को योग के प्रति जागरूक कारने एवं जीवन में योग का महत्व समझाने के उद्देश्य से दलपतसागर में इसका अभ्यास किया गया।






Post a Comment

0 Comments