छत्तीसगढ़ : जगदलपुर शैक्षणिक संस्थानों में संचालित वाहनों के फिटनेस जांच के लिए दो दिवसीय शिविर 9 जून से

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर शैक्षणिक संस्थानों में संचालित वाहनों के फिटनेस जांच के लिए दो दिवसीय शिविर 9 जून से



छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण ।  शैक्षणिक संस्थानों में संचालित वाहनों के फिटनेस जांच के लिए 9 और 10 जून को सुबह 9.00 बजे से कार्यालय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुरन्दी रोड आड़ावल में जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में परिवहन, यातायात एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी उपस्थित रहेंगे।




 शिविर में वाहनों के भौतिक जांच के समय दस्तावेज सहित उपस्थित होने के लिए सभी शाला प्रबंधकों को कहा गया है। इसके लिए चालक को आईडीटीआर सेंटर के प्रशिक्षण प्रमाण की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना आवश्यक है।






क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि यदि वाहनों को जाँच शिविर में नहीं भेजा जाता है तो यह माना जाएगा कि यान शैक्षणिक संस्थान में संचालित करने योग्य नहीं है, ऐसी स्थिति में वाहनों का उपयुक्तता प्रमाण पत्र एवं अनुज्ञा पत्र निलंबन की कार्यवाही की जाएगी और वाहन संचालित होते हुए पाए जाने पर वाहन निरुद्ध भी किया जाएगा, साथ ही उपयुक्तता प्रमाण पत्र रद्द दिनांक से वाहन को साधारण बस मानते हुए कर निर्धारण की कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments