छत्तीसगढ़ : घर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री करने वाले आरोपी को हल्बा चौकी पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।

छत्तीसगढ़ : घर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री करने वाले आरोपी को हल्बा चौकी पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।




छत्तीसगढ़ ( उत्तर बस्तर कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक  कांकेर दिव्यांग पटेल के द्वारा अवैध शराब बिक्री कर अवैध लाभ अर्जित करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर अविनाश ठाकुर एवं एसडीओपी कांकेर मोहसिन खान के मार्गदर्शन में हल्बा चौकी पुलिस द्वारा दिनांक 23/6/2023 को मुखबिर की  सूचना पर ग्राम जेपरा में आरोपी डोमेश्वर पटेल पिता राधेलाल पटेल उम्र 32 वर्ष जाति मरार साकिन जेपरा के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने सूचना मिलने पर शराब रेड की कार्यवाही किया गया।



जिसमें आरोपी डोमेश्वर पटेल के कब्जे से 20 नग सिंबा बियर, 20 नग मेकडॉवल नंबर 1 पौव्वा एवं 19 नग गोवा स्पेशल व्हिस्की पौव्वा कुल 20. 020 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, कीमती 10860 रुपए का एवं शराब बिक्री की रकम ₹12600रूपये  को विधिवत जप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय कांकेर पेश किया गया। जहां से जेल रिमांड बनने पर जेल दाखिल किया गया।





Post a Comment

0 Comments