छत्तीसगढ़ : कांकेर पुलिस के हाथ आया अवैध बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाशने वाला।

छत्तीसगढ़ : कांकेर पुलिस के हाथ आया अवैध बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाशने वाला।

अवैध शराब रखकर एक आरोपी गिरफ्तार।

आरोपी के कब्जे से 15 नग देशी मदिरा प्लेन का पौवा जिसके प्रत्येक पौवा में 180ML देशी शराब भरा हुआ है, कुल 2.700 लीटर, 09 नग REGAL TALONS का पौवा प्रत्येक में 180 ML कुल 1.620 लीटर तथा 12 नग SIMBA बियर प्रत्येक में 650ML भरा हुआ कुल 7.800 लीटर जुमला 12.120 लीटर।

जप्त देशी एवं अंग्रेजी शराब की कुल कीमत 5340 रूपये।

गिरफ्तार आरोपी :-

जोगेन्दर कुमार जैन पिता लक्ष्मी नारायण जैन उम्र 48 वर्ष साकिन बस स्टैण्ड सरोना थाना नरहरपुर।

छत्तीसगढ़ ( कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह ।  पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनु. अधिकारी पुलिस मोहसीन खान के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस टीम के द्वारा शराब रेड की लगातार कार्यवाही करते हुए दिनांक 24.06.2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति बरदेभाटा चौक मेनरोड कांकेर में दो सफेद रंग के थैला में देशी व अंग्रेजी शराब को बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है।



सूचना पर तस्दीक एवं रेड़ कार्यवाही हेतु गवाह को तलब कर मुखबिर सूचना के बारे में बताकर पंचनामा तैयार कर हमराह स्टाप एवं गवाह के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को रोककर पकडें नाम पता पूछने पर अपना नाम जोगेन्दर कुमार जैन पिता लक्ष्मी नारायण जैन उम्र 48 वर्ष साकिन बस स्टैण्ड सरोना थाना नरहरपुर बताया जिसे मुखबिर सूचना के बारे में बताकर तलाशी के संबंध में नोटिस दिया गया। 



सहमति देने पर हमराह पुलिस स्टाप एवं गवाहों का तलाशी उपरांत जोगेन्दर जैन की तलाशी लेने पर जिसके कब्जे से बरामद (1) 15 नग देशी मदिरा प्लेन का पौवा जिसके प्रत्येक पौवा में 180 ML देशी शराब भरा हुआ है, कुल 2.700 लीटर, (2) 09 नग REGAL TALONS का पौवा प्रत्येक में 180 ML कुल 1620 लीटर तथा दूसरे थैला में 12 नग SIMBA बियर प्रत्येक में 650ML भरा हुआ कुल 7.800 लीटर जुमला 12.120 लीटर कीमती 5340 रूपये को विधिवत् गवाहों के समक्ष दिनांक 24.06.2023 को जप्त कर सीलबंद किया गया। 



आरोपी जोगेन्दर कुमार जैन के विरूद्ध थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 213/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 24.06.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश कर जिला जेल कांकेर दाखिल किया गया है।





Post a Comment

0 Comments