छत्तीसगढ़ : दुर्ग क्षेत्र में धारदार लोहे का चापड़ (चाकू) रखकर घुमते आरोपी सांई कफन उर्फ कपनु को थाना मोहन नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही में आरोपी गिरफ्तार। मुखबीर सूचना पर तत्काल आरोपी को मौके से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से धारदार लोहे का चापड (चाकू) जप्त। आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में।

छत्तीसगढ़ : दुर्ग क्षेत्र में धारदार लोहे का चापड़ (चाकू) रखकर घुमते आरोपी सांई कफन उर्फ कपनु को थाना मोहन नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही में आरोपी गिरफ्तार।

मुखबीर सूचना पर तत्काल आरोपी को मौके से घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी के कब्जे से धारदार लोहे का चापड (चाकू) जप्त।

आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में।



छत्तीसगढ़ ( दुर्ग-भिलाई ) ओम प्रकाश सिंह ।  शलभ कुमार सिन्हा ( भा. पु. से.) पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में संजय ध्रुव (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग एवं बैंकर वैभव रमण लाल ( भा. पु. से. ) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी मोहन नगर के नेतृत्व में बढ़ते गंभीर अपराधो व आसामाजिक तत्वों पर कार्यवाही कर अंकुश लगाने लगातार त्वरित कार्यवाही की जा रही है। 




इसी क्रम में दिनांक 09/06/2023 को सूचना मिली कि सब्जी मंडी सिकोला भाठा दुर्ग में आम जगह पर एक व्यकित लोहे का धारदार चाकू लेकर घूम रहा है कि मुखबीर सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी घटना स्थल के लिए रवाना हुई मुखबीर के बताये हुए स्थान पर पहुचने पर एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम सांई कफन उर्फ कपनु पिता बसंत राव उम्र 33 साल साकिन केम्प 1 भिलाई प्रगति नगर गोगल दुकान के पास राधा कृष्ण मंदिर के पीछे भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग (छ0ग0) का रहने वाला बताया। 




आरोपी के तलाशी लेने पर आरोपी द्वारा अपने पहने पैंट के कमर भाग में छिपाकर रखे एक प्रतिबंधित आकर का एक धारदार लोहे का चापड़ (चाकू) मिला जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मोहन नगर में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 251/2023 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम किया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विपिन रंगारी थाना प्रभारी थाना मोहन नगर, सउनि. प्रमोद सिंह, आरक्षक जय सिंह कवंर, अभिषेक यादव एवं विश्वजीत टण्डन की सराहनीय भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments