छत्तीसगढ़ : धारदार चाकु लेकर आम लोगों को डराने वाला आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार। बदमाश के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई। आरोपी से एक धारदार चाकू बरामद कर भेजा गया जेल।

छत्तीसगढ़ : धारदार चाकु लेकर आम लोगों को डराने वाला आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बदमाश के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई।

आरोपी से एक  धारदार चाकू बरामद कर भेजा गया जेल।



छत्तीसगढ़ ( राजनांदगाँव-डोंगरगढ़ ) ओम प्रकाश सिंह ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में लगातार अपराधिक तत्वो पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक एमन साहू एवं हमराह स्टाफ को सूचना  प्राप्त हुआ की ग्राम खुबाटोला में एक व्यक्ति धारदार चाकु लहरा रहा है मौके पर पहुॅचकर आरोपी को पकड़ा गया।



विवरण :- दिनांक 09.06.23 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति ग्राम खूबाटोला चौक के पास एक धारदार चाकू लेकर लोगो को डरा धमका रहा है, कि सूचना तस्दीक पर ग्राम खुबाटोला चौक के पास से एक व्यक्ति दीपेन्द्र सिंह राजपूत को चाकू लहराते लोगों को डराते धमकाते पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 1 नग धारदार चाकु को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 355 / 23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया। आरोपी दीपेन्द्र सिंह राजपूत पिता शोभा सिंह राजपूत उम्र 32 साल निवासी खुबाटोला थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव का कृत्य अपराध धारा का घटित करना पाये जाने पर दिनांक 09. 06.22 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्युडिसियल रिमाण्ड पर पेश किया जहॉ से जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका :-

प्र0आर0 परमेश्वर यादव, महादेव साहू, अजीत टोप्पो, आरक्षक अर्जुन अजगल्ले, चंद्रकांत सोनी, रोहित सिंह, मनोज हरमुख, मिलाप बरेठ, अरूण मनहर, गोपाल पैकरा की भूमिका सराहनीय रही






Post a Comment

0 Comments