छत्तीसगढ़ : बलौदाबाजार प्रकृति के प्रति पुलिस के समर्पण की एसएसपी ने सराहना की- दीपक कुमार झा। लगन और मेहनत को देखकर प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित।

छत्तीसगढ़ : बलौदाबाजार प्रकृति के प्रति पुलिस के समर्पण की एसएसपी ने सराहना की- दीपक कुमार झा

लगन और मेहनत को देखकर प्रशस्ति- पत्र देकर किया गया सम्मानित।

छत्तीसगढ़ ( बलौदाबाजार - हथबंद ) ओम प्रकाश सिंहवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने भाटापारा शहर, यातायात बलौदाबाजार पलारी व हथबंद थानों में पौधरोपण के लिए निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह की सराहना की।





हेड कांस्टेबल अश्विनी वर्मा, कांस्टेबल कमलेश मरावी, नंदकिशोर वर्मा और हरीश जगत, जिन्होंने इन सभी थानों के पूरे परिसर को हरा-भरा रखने का सराहनीय कार्य किया



इस दौरान पुराने आईटीआई भवन में यातायात थाना स्थापित कर निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को प्रभारी यातायात बलौदाबाजार पदस्थापित किया गया, पदस्थापन के तुरंत बाद प्रमोद कुमार सिंह ने यातायात थाना परिसर के कायाकल्प के लिए समर्पित किया।



प्रमोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आरक्षक कमलेश मरावी, हरीश जगत वनंदकिशोर वर्मा ने पूरे परिसर को हरा-भरा बनाने, परिसर में छायादार, फलदार पेड़, फूलों के पौधे लगाने के लिए बड़ी लगन और मेहनत से काम किया



जिसके कारण आज थाना यातायात परिसर, बलौदाबाजार की गिनती शहर के सबसे साफ-सुथरे और खूबसूरत स्थानों में होती है



हाल ही में अस्तित्व में आए हथबंद थाने में प्रमोद कुमार सिंह ने थाना परिसर को हरा-भरा बनाने व पौधरोपण का कार्य जारी रखा।



हेड कांस्टेबल अश्विनी वर्मा, कांस्टेबल हरीश जगत व नंदकिशोर वर्मा के मार्गदर्शन में पूरे परिसर में पौधरोपण का उत्कृष्ट कार्य किया है






Post a Comment

0 Comments