छत्तीसगढ़ : अंतागढ़ पुलिस द्वारा अवैध रूप से देशी विदेशी शराब बिक्री करने वाले पर की गई कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ : अंतागढ़ पुलिस द्वारा अवैध रूप से देशी विदेशी शराब बिक्री करने वाले पर की गई कार्यवाही।



छत्तीसगढ़ ( कांकेर-अंतागढ़ ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक, कांकेर दिव्याग पटेल के दिशा-निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़, खोमन सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़, अमर सिदार के मार्गदर्शन में आज दिनांक 24.06.2023 को अंतागढ़ पुलिस को
जरिये मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति सुलीपारा गोडरी के पास नायलोन के थैले में अवैध रूप से गोल्डन गोवा तथा प्लेन देशी शराब रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहा है। 



मुखबिर सूचना पर अंतागढ़ पुलिस द्वारा सुलीपारा गोडरी के पास घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को रंगे हाथों अवैध रूप से देशी विदेशी शराब बिक्री करते पकड़ा गया। उसके कब्जे से एक नायलोल के थैले में 9 नग गोल्डन गोवा का पीब्बा तथा 8 नग प्लेन देशी शराब, बिक्री रकम 250 रूपये कुल कीमती 1970 रूपये को पकड़ा गया। 



पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम नन्दलाल मरकाम पिता स्व. देवनु राम मरकाम उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम नीचेपारा सरण्डी थाना ताड़ोकी, जिला कांकेर का रहने वाला बताया। आरोपी द्वारा अपना अपराध कबूल करने पर अपराध धारा 34 (1) क आबकारी एक्ट कायम कर समक्ष गवाहान जप्ती गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई।





Post a Comment

0 Comments