छत्तीसगढ़ : गीदम व हाउरनार संकुलों के बच्चों को शाला प्रवेश उत्सव आयोजन में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, बैग वितरण किया गया।

छत्तीसगढ़ : गीदम व हाउरनार संकुलों के बच्चों को शाला प्रवेश उत्सव आयोजन में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, बैग वितरण किया गया।

छत्तीसगढ़ ( गीदम/दंतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । जिला प्रशासन दंतेवाड़ा एवं जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से गीदम विकासखंड के हाउरनार एवं गीदम संकुलों में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। विकास खण्ड गीदम के माध्यमिक शाला बोरपदर, प्राथमिक शाला मारवाड़ी पारा गीदम, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला गीदम, शासकीय माध्यमिक शाला गीदम, शासकीय माध्यमिक शाला हाउरनार, शासकीय प्राथमिक शाला पटेलपारा, शासकीय प्राथमिक शाला सरपंच पारा, शासकीय प्राथमिक शाला हाउरनार में शाला प्रवेश उत्सव बड़े धूम धाम से उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया।



 इस आयोजन में पार्षद सावित्री साहु, इतवारी साहु एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी गीदम शेख़ रफीक, सरपंच हाउरनार, उपसरपंच हाउरनार, पंच, पालकगण, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, सभी शिक्षक सम्मिलित थे। कार्यक्रम में नव प्रवेशी पहली एवं छठवीं के बच्चों का अतिथियों के द्वारा स्वागत अभिनंदन तिलक लगाकर एवं मिठाई खिला कर किया गया। 



शासन द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, कापी नव प्रवेशी बच्चों को वितरित किया गया। सरपंच हाउरनार शोभी के द्वारा सभी बच्चों को स्कूल बैग दिया गया। संकुल प्राचार्य जितेन्द्र यादव, हाउरनार संकुल समन्वयक जितेंद्र चौहान एवं संकुल समन्वयक गीदम योगेश सोनी के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया एवं नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया। 



इतवारी साहू ने अपने उदबोधन में बच्चों को स्कूल में अपनी तारतम्यता बनाये रखने के लिए कहा एवं स्कूल से संबंधित समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया।



 

शाला प्रबंधन समिति के सदस्य राजकुमार यादव ने बच्चों का अभिवादन किया एवं सभी पालकों को बैठक में अपनी उपस्थिति देने के लिए आग्रह किया ताकि बच्चों की  पढ़ाई में सकारात्मक परिवर्तन आ सके। 



बिजली सोनी एवं आभा यादव  ने शाला प्रवेश उत्सव में उपस्थित सभी अतिथियों एवं पालकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में संकुल केंद्र हाउरनार के सभी शिक्षकों ने सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करने की प्रतिज्ञा ली।






Post a Comment

0 Comments