छत्तीसगढ़ : अवैध रूप से गांजा परिवहन एवं बिक्री करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा।

छत्तीसगढ़ : अवैध रूप से गांजा परिवहन एवं बिक्री करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा।

आरोपियो के कब्जे से 20.960 किलोग्राम गांजा कीमती 209600 रू. जप्त किया गया

एक स्कुटी Suzuki Access कीमती 1,00,000 रूपये जप्त नगदी रकम 86,500 रूपये जप्त गिरफ्तार

आरोपियों का नाम

1. मोहम्मद आसिफ पिता स्व० नफीस जाति मुसलमान उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड न. 14 पसारीयान थाना शामली जिला शामली ( उ०प्र०)

2. बेबी तबस्सुम पति मो० बिलाल अंसारी जाति मुसलमान उम्र 32 वर्ष निवासी नयी बस्ती रोड नं. 07 रहमत नगर बुरानपुर आसनसोल वार्ड नं. 83 थाना हिरापुर जिल वर्धमान कलकत्ता (पं०बंगाल)

3.मंजुर अहमद पिता इकराम उम्र 30 वर्ष जाति मुसलमान निवासी ग्राम सांकरोद तहसील खेकड़ा थाना खेकड़ा जिला बागपत ( उ०प्र०)

4. सुबेन्दु चिनारा पिता सदाशिव चिनारा उम्र 24 वर्ष जाति सुनारी निवासी रानागुड़ा रामगिरी थाना व्यापारीगुड़ा जिला कोरापुट (उड़िसा)

5. मोहम्मद हसन पिता रोजोदीन जाति मुसलमान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सांकरोद तहसील खेकड़ा थाना खेकड़ा जिला बागपत (उ0प्र0)

6. खलील खान पिता गफ्फार खान जाति मुसलमान उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सांकरोद तहसील खेकड़ा थाना खेकड़ा जिला बागपत (उ0प्र0)

7. नफेदिन पिता मोहम्मद यासीन जाति मुसलमान उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जिवाना गुलीयान थाना बिनौली तहसील बडौत जिला बागपत ( उ०प्र०)



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  उ०म०नि० एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता पाल के दिशा-निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.), के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे हुये उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना नगरनार के थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार मीणा (भा.पु. से) के नेतृत्व में थाना नगरनार से कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया। 



पतासाजी दौरान जरिये मुखबीर सुचना मिला कि उड़ीसा से ग्राम तिरिया होते जगदलपुर की ओर एक सफेद रंग की स्कुटी Suzuki Access वाहन क्रमांक CG17X8748 मे एक पुरूष व एक महिला अपने आधिपत्य के बैग मे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर आ रहे है कि सुचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो का दिया गया जिस पर तत्काल टीम द्वारा ग्राम तिरिय बाजार चौक के पास पहुचकर नाकाबंदी कर स्कुटी Suzuki Access वाहन क्रमांक CG17X8748 को रोककर चेक किया गया जिसमें मुखबीर के बताये हुलिया के संदेहियो को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना मोहम्मद आसिफ पिता स्व० नफीस जाति मुसलमान उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड न. 14 पसारीयान थाना शामली जिला शामली ( उ०प्र०) व बेबी तबस्सुम पति मो० बिलाल अंसारी जाति मुसलमान उम्र 32 वर्ष निवासी नयी बस्ती रोड नं. 07 रहमत नगर बुरानपुर आसनसोल वार्ड नं. 83 थाना हिरापुर जिल वर्धमान कलकत्ता (पं० बंगाल) के रहने वाले बताये जिनके पास रखे 1 बैग को चेक करने पर 20.960 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 209600/ रू. को बरामद कर जप्त किया गया। तथा पकडे गये आरोपियो के द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन मे बताया कि जगदलपुर से नफेदिन के कहने पर हम दोनो
मो. हसन और खलील खान के साथ गांजा लेने उड़िसा के मंजुर अहमद एवं सुबेन्दु चिनारा के पास गांजा गये थे। 



जिस पर थाना नगरनार पुलिस के द्वारा घटना में संलिप्त आरोपियो को धरपकड़ हेतु टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त सभी आरोपियो को थाना गिर0 कर उनके कब्जे से कुल 86,500 रूपये जप्त किया गया, आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया उक्त आरोपियो के विरूद्ध थाना नगरनार में एन. डी. पी. एस. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

कार्यवाही मे स0उ0नि0 सुदर्शन दुबे, स0उ0नि0 अजीत सिह, स0उ0नि0 हरवान सिंह, प्र0आर0 155 अहिलेश नाग, प्र0आर01257 खेदुराम ठाकुर, म0प्र0आर0 1028 वंदना झाड़ी, आर0 872 तिरिथराम फैकर, आर0 215 चन्द्रेश कुमार, सहा० आर0 5140 विरेन्द्र ठाकुर, म०नायक 84 ललिता यादव, सैनिक 526 राजकुमार का विशेष योगदान रहा है





Post a Comment

0 Comments