छत्तीसगढ़ : कांकेर हत्या, हत्या के प्रयास एवं अपहरण का एक आरोपी को पुलिस ने किया- गिरफ्तार। आरोपी द्वारा हत्या में प्रयुक्त रक्त लगा वसूला एवं मृतक व उसकी पत्नि के दो मोबाईल जप्त। अपहृत बालिका की लगातार पता तलाश कर किया गया सुरक्षित बरामद।

छत्तीसगढ़ : कांकेर हत्या, हत्या के प्रयास एवं अपहरण का एक आरोपी को पुलिस ने किया- गिरफ्तार।

आरोपी द्वारा हत्या में प्रयुक्त रक्त लगा वसूला एवं मृतक व उसकी पत्नि के दो मोबाईल जप्त।

अपहृत बालिका की लगातार पता तलाश कर किया गया सुरक्षित बरामद।



छत्तीसगढ़ ( उत्तर बस्तर कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह ।  पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल के द्वारा गंभीर अपराध एवं बाल अपराध की त्वरित कार्यवाही करने विशेष निर्देश पर, अति. पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में चौकी दुधावा थाना नरहरपुर के पुलिस टीम एवं सायबर सेल द्वारा हत्या एवं अपहरण के गंभीर प्रकरण में आरोपी अजय मरकाम शिवप्रसाद मरकाम उम्र 22 वर्ष निवासी बिरगुड़ी थाना सिहावा जिला धमतरी के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।




दिनांक 03.06.2023 की प्रातः पुलिस चौकी दुधावा में बिहावापारा से ग्रामीणों द्वारा पुलिस चौकी दुधावा में आकर सूचना दी गई कि प्रताप शोरी व उसकी पत्नि के उपर रात्रि में उसके घर में घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया व उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण करके ले गया है। सूचना पर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में उक्त घटना की जानकारी दी गई एवं मौके पर एसडीओपी कांकेर व सीन ऑफ क्राईम कांकेर टीम के साथ निरीक्षण किया गया व आवश्यक साक्ष्य बरामद किये गये प्रार्थिया एवं गवाहों के कथन दर्ज कर फरार आरोपी अजय मरकाम व नाबालिग बालिका की पता साजी हेतु दो टीम रवाना की गई।




जो नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद किया गया एवं आरोपी अजय मरकाम को सायबर सेल कांकेर से लगातार संपर्क कर लोकेशन लेकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अजय मरकाम के विरूद्ध अपराध धारा 450, 458, 459, 302, 307, 363 भादवि का दर्ज कर रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। नाबालिग बालिका के पिता के ईलाज के दौरान जिला अस्पताल कांकेर में मृत्यु हुई है एवं उसकी माता को गंभीर स्थिति में मेकाहारा रायपुर रवाना किया गया है जहां उसका ईलाज जारी है। पूर्व में भी दिनांक 03.05.2023 को आरोपी अजय मरकाम के विरूद्ध पुलिस चौकी दुधावा थाना नरहरपुर में धारा 363, 354, 342, 457, 506, 323 भादवि 8, 18 पाक्सो एक्ट के तहत् उक्त नाबालिग बालिक के परिजनों द्वारा केस दर्ज कराया गया था जिससे की वह नाबालिग बालिका के माता-पिता से काफी नाराज था। 



उक्त प्रकरण में आरोपी को दिनांक 05.05.2023 को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर जेल भेजा गया था। 

उक्त प्रकरण में एसडीओपी कांकेर मोहसिन खान, निरीक्षक रविशंकर साहू, निरीक्षक नरेश दीवान, प्र0आर0 96,597 आर0 944, 949, सहा. आर. 216 के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।



गिरफ्तार आरोपी :- अजय मरकाम पिता शिवप्रसाद मरकाम उम्र 22 वर्ष जाति गोंड़ साकिन बिरगुड़ी हर्रापारा थाना सिहावा जिला धमतरी






Post a Comment

0 Comments