छत्तीसगढ़ : कांकेर नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक जिला के नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील थाना व कैम्पों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

छत्तीसगढ़ : कांकेर नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक जिला के नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील थाना व कैम्पों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।



छत्तीसगढ़ ( उत्तर बस्तर कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह ।  नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल (भा०पु०से०) द्वारा दि० 01,02/06/2023 को जिला के नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील अंतागढ़,पखांजूर पुलिस अनुविभाग के बीएसएफ कैम्प चिलपरस, मण्डागांव,बड़ेझारकटटा,मेड्रा,महला,कटगांव,छोटेबेठ़िया थाना कोयलीबेड़ा,रावघाट,अंतागढ़, बड़गांव,बांदे,गोण्डाहूर का भ्रमण व आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 



इस दौरान पुलिस/बीएसएफ के अधिकारी/जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला अफजाई करते हुये,आपसी बेहतर समन्वय के साथ नक्सल विरोधी अभियान संचालित/सुरक्षा के संबंध में आवश्यक समझाईश दिये। 



पुलिस/बीएसएफ के अधिकारी/जवानों की समस्या सुनकर उसके निराकरण हेतु संबंधितों को निर्देशित किये। थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण व विवेचना के संबंध मे आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश दिये। 



नक्सली प्रभावित अंदरुनी संवेदनशील क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।








Post a Comment

0 Comments