छत्तीसगढ़ : फरार चल रहे मवेशी तस्कर को डोंगरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था महाराष्ट्र से हुआ गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : फरार चल रहे मवेशी तस्कर को डोंगरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था महाराष्ट्र से हुआ गिरफ्तार।



छत्तीसगढ़ ( राजनांदगाँव-डोंगरगढ़ ) ओम प्रकाश सिंह ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में लगातार अपराधिक तत्वो पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना डोंगरगढ़ के अपराध में फरार आरोपी का पता तलाश हेतु टीम भेजकर मौके पर पहुॅचकर आरोपी को पकड़ा गया।




विवरणः- थाना डोंगरगढ़ के अपराध क्रमांक 336 / 2023 धारा 4,6,10,छ. ग. कृषक पशु परि.अधि. 2004 एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम में दिनांक 02/06/2023 के रात्रि 01:30 बजे मुखबीर सूचना पर वाहन टाटा 1109 क्रमांक सी.जी. 08 AT 2734 में अवैध रूप से मवेशी भरकर ग्राम ढारा की ओर से डोगरगढ़ के रास्ते कत्लखाना नागपुर महाराष्ट्र की ओर ले जाते आरोपी -घनश्याम अंबादे एवं आबिद खान निवासी छुरिया को दिनांक 02.06.23 को गिरफ्तार कर ज्यु० रिमाण्ड पर पेश किया गया था। जिसमें से एक अन्य आरोपी वाहन चालक विक्की वैरागढ़े पिता राजू वैरागढ़े उम्र 29 साल निवासी महात्मा फुले बाजार रंभाजी रोड पटरीगली नागपुर थाना पांचपावली जिला नागपुर महाराष्ट्र घटना दिनांक से गाड़ी से कुदकर फरार था जिसे मुखबीर की सूचना पर नागपुर महाराष्ट्र से दिनांक 09.06.23 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्युडिसियल रिमाण्ड पर पेश किया जहाँ से जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका :-

प्र0आर0 परमेश्वर यादव, महादेव साहू, अजीत टोप्पो, आरक्षक अर्जुन अजगल्ले, चंद्रकांत सोनी, रोहित सिंह, मनोज हरमुख, मिलाप बरेठ, अरूण मनहर, गोपाल पैकरा की भूमिका सराहनीय रही





Post a Comment

0 Comments