छत्तीसगढ़ : जिला दुर्ग थाना मोहन नगर Dial 112 के त्वरित रिस्पांस से महिला की बची जान। Dial 112 के आरक्षकों ने फाँसी के फंदे पर लटकने जा रही महिला के घर का दरवाज़ा तोड़कर बचाया जान।

छत्तीसगढ़ : जिला दुर्ग थाना मोहन नगर Dial 112 के त्वरित रिस्पांस से महिला की बची जान

Dial 112 के आरक्षकों ने फाँसी के फंदे पर लटकने जा रही महिला के घर का दरवाज़ा तोड़कर बचाया जान।

छत्तीसगढ़ ( दुर्ग ) ओम प्रकाश सिंह । आज समय 15:22 बजे इवेंट मिला कॉलर को बार बार कॉल किया जो कॉल नही उठा रहे थे तो तत्काल रवाना हुए।



लोकेशन के आधार पर घटनास्थल के पास पहुंचे घरवालों संबंध में आसपास पता किया जो उसके घर का जानकारी मिला एक महिला अपने ही घर दरवाजा लगाकर फांसी लगाने की कोशिश कर रहा थी बहुत आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खोल रहा थी।

दरवाजा तोड़ा गया जो महिला अपने रूम में ही पंखे में साड़ी से फांसी लगा रही थी जिसको तत्काल ही फंदा खोलकर निकाला गया तत्काल नीचे उतारा गया पानी पिलाया गया फांसी लगाने की जानकारी पूछा गया तो महिला ने बताया कि पति और पत्नी के बीच पारिवारिक वाद विवाद होने के कारण मैं फांसी लगा रही थी।

महिला ने बताया वह अभी ठीक है महिला एवं उसके पति को थाना मोहन नगर द्वारा समझाइस दिया गया।
Dial 112 के आरक्षकC/1806 तारकेश्वर साहू C/538 मुकेश यादव चालाक मनीष निर्मलकर id 371 चालक नितेश सिन्हा id 312 ने त्वरित व सराहनीय कार्य किया





Post a Comment

0 Comments