छत्तीसगढ़ : मोबाईल टॉवर के नाम पर हुआ था आठ लाख रूपये का धोखाधड़ी,आरोपी को पुलिस ने वाराणसी से किया गिर0 कर भेजा जेल।

छत्तीसगढ़ : मोबाईल टॉवर के नाम पर हुआ था आठ लाख रूपये का धोखाधड़ी,आरोपी को पुलिस ने वाराणसी से किया गिर0 कर भेजा जेल।

छत्तीसगढ़ ( कांकेर-चारामा ) ओम प्रकाश सिंह ।  दिनांक 09.09.2021 को प्रार्थी चन्द्रप्रकाश भुतड़ा पिता रमेश भुतड़ा उम्र 37 वर्ष निवासी लखनपुरी थाना चारामा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.07.2021 को नई दुनिया पेपर में
मोबाईल टॉवर लगाने हेतु विज्ञापन जारी हुआ था।



जिसे देखकर मोबाईल नंबर 9625928487 में काल कर बातचीत किया तो मोबाईल नंबर धारक ने अपना पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड,पेन कार्ड, जमीन का पेपर का फोटों भेजने कहने पर मैने उक्त दस्तावेज का फोटो भेजा तो उक्त मोबाईल धारक अखिलेश मिश्रा करण्ट एकाउण्ट खाता नंबर 4141000100508480 एवं फोन पे नंबर दिया जिसमें अखिलेश मिश्रा अपने खाता नंबर 4141000100508480 एवं फोन पे के माध्यम से खाता में अलग अलग दिनांक को कुल 800000/- रू (आठ लाख रूपये) अलग अलग दिनांक अलग अलग रकम टॉवर लगाने का झांसा देकर खाता मे डलवा कर धोखाधडी किया है कि रिपोर्ट पर थाना चारामा में अपराध क्रमांक 133/2021 धारा 420 भादंवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले मे दिव्यांग पटेल(भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कांकेर के विशेष निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, मोहसीन खान एसडीओपी. कांकेर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चारामा के द्वारा एक टीम का गठन कर सउनि प्रदीप यादव एवं अन्य पुलिस स्टाफ के साथ आरोपी पता तलाश हेतु जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश भेजा गया था जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी अखिलेश मिश्रा पिता बजरंग बहादुर मिश्रा उम्र 50 वर्ष निवासी राजवाडी थाना चौबेपुर जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश का पता साजी कर उसके निवासी से दिनांक 10.07.23 को गिर0 कर वाराणसी न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर छ0ग0 लाया गया जिसे दिनांक 12.07.23 को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

 
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चारामा उप निरीक्षक रूपेन्द्र पटेल, सउनि प्रदीप यादव, आर0 1331 अनिल जैन, 1234 मंगलेश्वर वटटी एवं सायबर सेल कांकेर का विशेष योगदान रहा है





Post a Comment

0 Comments