छत्तीसगढ़ : 12 चोरी के प्रकरणों में 4 वर्षों से फरार चल रहा आरोपी को थाना नेवई पुलिस द्वारा किया गया-गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : 12 चोरी के प्रकरणों में 4 वर्षों से फरार चल रहा आरोपी को थाना नेवई पुलिस द्वारा किया गया-गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ ( दुर्ग ) ओम प्रकाश सिंह ।  पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा (भा.पु. से.) के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय कुमार ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल रखेचा (भापुसे) शहर में प्रकरणों में फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु निदेर्शित किया गया था निरीक्षक ममता अली शर्मा के मार्गदर्शन में थाना नेवई क्षेत्र के आरोपी आलोक कतलम जो सन् 2019 से चोरी के 12 प्रकरणों में फरार चल रहा था। 



जिसके अन्य साथियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था, आरोपी आलोक कतलम की गिरफ्तारी नहीं होने से में लंबे समय से फरार होने के कारण फरारी में चालान माननीय न्यायालय में पेश कर पता तलाश जारी थी, पतासाजी हेतु लगातार प्रयास किया जाकर मुखबिर लगाया गया था इसी क्रम में लगाये गये मुखबिर से दिनांक 20.07.2023 को सूचना प्राप्त होने पर तत्काल रवाना होकर आरोपी आलोक कतलम को घेरा बंदी कर पकड़ा गया। आरोपी आलोक कतलम से पूछताछ कर थाना नेवई के अपराध क्रमांक 256 / 2019 धारा 457, 380, 34 भादवि के प्रकरण में चोरी करना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में रिमाण्ड हेतु पेश किया गया।

इस कार्यवाही में सउनि गंगाराम यादव, प्रआर० सूरज पाण्डेय, आरक्षक रवि बिसाई, अजित यादव, चंदन भास्कर विकास शर्मा, भानुप्रताप यादव, चितरंजन देवांगन का सराहनीय योगदान रहा







Post a Comment

0 Comments