छत्तीसगढ़ : कांकेर पुरानी रंजिश को लेकर हुई हत्या, हत्या के आरोपी को 2 घण्टे के भीतर हिरासत में लिया।

छत्तीसगढ़ : कांकेर पुरानी रंजिश को लेकर हुई हत्या, हत्या के आरोपी को 2 घण्टे के भीतर हिरासत में लिया।

छत्तीसगढ़ ( कांकेर-चारामा ) ओम प्रकाश सिंह ।  प्रार्थी भुनेश्वर बघेल पिता स्व भागीरथी बघेल उम्र 52 वर्ष निवासी भोथा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम करीबन 07.00 बजे अपने घर में था कि भतीजी साक्षी बघेल आवाज देकर बतायी कि गांव के लकेश्वर निषाद हाथ में चाकु लेकर उमेश कुमार बघेल को मारने के लिये दौड़ा रहा है बताने पर अटल चौक में जाकर देखा तो वहाँ पर उमेश बघेल जमीन पर गिरा पडा था।



 जिसको गर्दन, पेट एवं अन्य जगह चोट लगा था खून निकल रहा था जिसे पूछने पर बताया कि लकेश्वर निषाद ने चाकू से मारा है कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 50/2023 धारा 174 जॉफौ० एवं अपराध धारा 302 भांदवि का घटित होना पाये जाने से अपराध क्रमांक 128/23 धारा 302 भांदवि कायम कर विवेचना में लिया गया। दिव्यांग पटेल(भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कांकेर के विशेष निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, मोहसीन खान एसडीओपी., कांकेर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चारामा के द्वारा स्वयं हमराह स्टाफ उप निरीक्षक पन्ना लाल चन्द्रवंशी सउनि प्रदीप यादव एवं सीन ऑफ क्राईम युनिट के साथ घटना स्थल ग्राम भोथा पहुचकर मौका निरीक्षण करते हुए। 



आरोपी सायबर सेल कांकेर की मदद से आरोपी का मोबाईल लोकेशन के आधार पर आरोपी लकेश्वर निषाद पिता दशरथ निषाद उम्र 26 वर्ष निवासी भोथा शितलापारा को ग्राम भोथा में ही तालाब के पास छुपा होना पता चलने पर आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत लिया जाकर पूछताछ करने पर मृतक उमेश बघेल के साथ आपसी रंजिश के कारण चाकु से कई बार मारकर हत्या करना कबूल करने पर गिर० किया गया है।



 
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रूपेन्द्र पटेल, उप निरीक्षक पन्ना लाल चन्द्रवंशी, सउनि प्रदीप यादव आर० भागीरथी मण्डावी, म०प्र०आर० डिलेश्वरी ठाकुर, म०आर० चन्द्रप्रभा का विशेष योगदान रहा





Post a Comment

0 Comments