छत्तीसगढ़ : शहीद रामकुमार यादव कन्या शाला परिसर कांकेर में वृक्षारोपण कर ‘‘पोदला उरस्कना-2023’’ त्यौहार का शुभारंभ।

छत्तीसगढ़ : शहीद रामकुमार यादव कन्या शाला परिसर कांकेर में वृक्षारोपण कर ‘‘पोदला उरस्कना-2023’’ त्यौहार का शुभारंभ।


•‘‘पोदला उरस्कना-2023’’ त्यौहार के तहत् कांकेर पुलिस एवं शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

शहीद रामकुमार यादव के परिवारजनों को शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।



छत्तीसगढ़ ( उत्तर बस्तर कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह । वृक्षारोपण त्यौहार ‘‘पोदला उरस्कना-2023’’ के अंतर्गत आज दिनांक 28.07.2023 को शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या शाला परिसर कांकेर में वृक्षारोपण कर ‘‘पोदला उरस्कना-2023’’ का शुभारंभ किया गया। दिनांक 20.05.2018 को जिला दन्तेवाड़ा के थाना किरंदुल क्षेत्रांर्तगत ग्राम चोलनार पेरपा मदाड़ी नाला के पास रामकुमार यादव शहीद हुये थे। 



वृक्षारोपण त्यौहार ‘‘पोदला उरस्कना-2023’’ के अवसर पर शहीद रामकुमार यादव कन्या शासकीय विद्यालय परिसर कांकेर में  सुन्दरराज पी.(भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर,  दिव्यांग पटेल(भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कांकेर, श्रीमति अंजना श्रीवास्तव प्रधान अध्यापिका द्वारा फल/छायादार पौधों का वृक्षारोपण कर स्वच्छ एवं सौंदर्य का वातावरण बनाने के साथ-साथ प्रकृति से जुड़े रहने का संदेश देकर वृक्षारोपण उत्सव ‘‘पोदला उरस्कना-2022’’ मनाया गया। 



इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर द्वारा स्कुली छात्रो को ‘‘रहना है स्ट्रांग बॉडी, शार्प माईंड, सॉफ्ट हार्ट का संदेश देते हुये स्कूली छात्रों को खेल सामग्री वितरण किये। 



इस अवसर पर सिध्दांत तिवारी (नक्सल ऑप्स) कांकेर, अविनाश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक (डीआरजी) कांकेर, डॉ0 मैखलेन्द्र प्रताप सिंह उप पुलिस अधीक्षक (बस्तर फाईटर्स) कांकेर एवं अध्यापकों, स्कूली बच्चों एवं पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। 



इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर द्वारा शहीद रामकुमार यादव के माता-पिता को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। 



वृक्षारोपण त्यौहार ‘‘पोदला उरस्कना-2023’’ के अवसर पर जिले के पुलिस अनुविभाग/थाना/ चौकी क्षेत्र में  वृक्षारोपण त्यौहार ‘‘पोदला उरस्कना-2023’’ दिनांक 28.07.2023 से 09.08.2023 तक आयोजित किया जावेगा।





Post a Comment

0 Comments