छत्तीसगढ़ : पासपोर्ट सत्यापन जॉच हेतु जिला कांकेर पुलिस की नई पहल। •पासपोर्ट आवेदकों के निवास स्थान पहुॅचकर पुलिस द्वारा किया जा रहा पासपोर्ट का सत्यापन जॉच। •कुल 29 पासपोर्ट आवेदकों के निवास पहुंचकर किया गया पासपोर्ट सत्यापन का कार्य।

छत्तीसगढ़ : पासपोर्ट सत्यापन जॉच हेतु जिला कांकेर पुलिस की नई पहल।

•पासपोर्ट आवेदकों के निवास स्थान पहुॅचकर पुलिस द्वारा किया जा रहा पासपोर्ट का सत्यापन जॉच।

•कुल 29 पासपोर्ट आवेदकों के निवास पहुंचकर किया गया पासपोर्ट सत्यापन का कार्य।




              
छत्तीसगढ़ ( उत्तर बस्तर कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह ।  दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देश एवं अविनाश ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर के पर्यवेक्षण में पासपोर्ट कार्यालय रायपुर से माह जुलाई/2023 में पासपोर्ट सत्यापन जांच हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांकेर को कुल-54 पासपोर्ट प्राप्त हुआ, जिसे जिले के संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा पासपोर्ट आवेदकों के निवास स्थान में पहुंचकर कुल- 29 पासपोर्ट के सत्यापन जॉच कार्यवाही कर निराकृत किया गया। 25 पासपोर्ट सत्यापन जांच हेतु लंबित है।



 जिसे शीघ्र पासपोर्ट आवेदकों से समन्वय स्थापित कर इनके निवास स्थान में पहुंचकर निराकरण किया जा रहा है। पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये एक नई पहल की शुरूवात करते हुये उनकेे निवास स्थान में पहुंचकर पासपोर्ट सत्यापन जांच की कार्यवाही की जा रही है,जिससे पासपोर्ट आवेदकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो,यह पहल लगातार पासपोर्ट आवेदकों के लिए जारी रहेगी।





Post a Comment

0 Comments