छत्तीसगढ़ : गांजा के मामले में विगत 2 वर्षों से फरार आरोपी को पकड़ने में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मिली पुनः सफलता

छत्तीसगढ़ : गांजा के मामले में विगत 2 वर्षों से फरार आरोपी को पकड़ने में  थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मिली पुनः सफलता

माननीय न्यायालय से जारी किया गया है आरोपी का स्थायी वारंट

विगत दो वर्ष से फरार था आरोपी

टीम द्वारा आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

नाम आरोपी-सुरज नापित पिता लल्लू नापित उम्र 27 साल निवासी ग्राम जरियारी, थाना जैतहरी, जिला अनुजपुर मध्यप्रदेश

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंहउप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बस्तर जिले में सिटी कोतवाली के एन0डी0पी0एस0 एक्ट के मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी करने में बस्तर पुलिस को पुनः सफलता मिली है। प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली अमित शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी के पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुनः टीम मध्यप्रदेश रवाना किया गया।




ज्ञात हो कि विगत 17 सितंबर 2020 को ओडिषा की ओर से दो व्यक्ति एक सिल्वर कलर का इंडिगो कार क्रमांक-ब्ळण्12ण्ल्ण्1600 के पीछे डिक्की में अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपाकर परिवहन करने की सूचना प्राप्त हुआ था। कि सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मुखबीर के बताये अनुसार नायक ट्रांसपोर्ट के सामने हाटकचोरा जगदलपुर पहुंचा। जहां पर आरोपियो ने गांजा से भरी वाहन कार को छोडकर जंगल की ओर फरार हो गये थे जिसे पुलिस टीम द्वारा तुरंत अज्ञात फरार आरोपियों की सघन पता तलाष एवं खोजबीन कर, पकड़ा जिसे पुछताछ किया गया।


 जिन्होने अपना नाम 1.आनंदराम सारथी पिता रमेष सारथी उम्र 30 साल जाति केंवट नि0 ग्राम पंडरी थाना मरवाही जिला गौरेला पेण्डाª (छ0ग0) 2.महेष केवट पिता मंगल केवट उम्र 40 साल नि0 ग्राम चोलना थाना जैतहरी जिला अनुपपुर (म0प्र0) का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से कार के डिक्की में सफेद नीला पट्टीदार दो बोरी  में 25-25 किलोग्राम एवं एक बोरी में 28 किलोग्राम कुल जुमला वजनी 78 किलोग्राम कीमती 3,90,000/-रूपये व एक सिल्वर कलर कार इंडिगो सीएस कार पुरानी ईस्तेमाली कीमती लगभग 1,50,000 रू0 व कीपेड मोबाईल को जप्त किया गया। 

जिन्हे विधिवत् गिरफ्तार कर,न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया था। मामले में आरोपियो से पुछताछ एवं साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन कार के स्वामी सूरज नापित निवासी ग्राम जरियारी थाना जैतहरी जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश का संलिप्तता पाये जाने पर टीम द्वारा आरोपी के सकुनत पर लगातार पता तलाश किया जा रहा था, जो अपने सकुनत से फरार था। उक्त मामले में माननीय विशेष न्यायाधीश एन0डी0पी0एस0 एक्ट के न्यायालय से स्थायी वारंट जारी है। जिसमें गठित टीम के द्वारा मध्यप्रदेश में आरोपी सुरज नापित को पता तलाश कर पकड़ा गया है, जिसे गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय में विधिवत् पेश किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारीः-

निरीक्षक - अमित शुक्ला,जितेन्द्र कोसले
सहा.उपनिरी. - सुधराम नेताम
प्र.आर. - अनंतराम नेताम,लोमेश दीवान,
आरक्षक - गुरमीत दीवान।





Post a Comment

0 Comments