छत्तीसगढ़ : दन्तेवाड़ा ‘‘लोन वर्राटू‘‘ (घर वापस आइये)अभियान से प्रभावित 2 हार्डकोर नक्सली दम्पतियों के द्वारा आत्मसमर्पण।

छत्तीसगढ़  : दन्तेवाड़ा  ‘‘लोन वर्राटू‘‘ (घर वापस आइये)अभियान से प्रभावित  2 हार्डकोर नक्सली दम्पतियों के द्वारा आत्मसमर्पण

PLGA Batallion No  1 के मिलिट्री कंपनी एवं PLGA Military Platoon No 31 के आत्मसमर्पित नक्सली दम्पति पर  शासन के द्वारा 20 लाख रूपये ईनाम घोषित है।

आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली संगठन में  विगत  वर्षों से रहे हैं सक्रिय।

मिलिट्री बटालियन नम्बर 1 का आत्मसमर्पित  नक्सली छोटू मण्डावी ग्राम एर्रापल्ली, मिनपा, गलगम एवं एलमागुण्डा सहित बड़ी नक्सल घटनाओं में सम्मिलित रहा है।

मिलिट्री प्लाटून नम्बर 31 का आत्मसमर्पित माओवादी कोसा उर्फ मासा माड़वी ग्राम रानीबोदली, नुकनपाल, टहकावाड़ा, इंजरम, किरन्दुल, मैलावाड़ा सहित बड़ी नक्सली घटनाओं में रहा है शामिल।

आत्मसमर्पित चारों माओवादी कैडर दक्षिण बस्तर क्षेत्र में विगत कई वर्षो से नक्सली संगठन में रहे सक्रिय।

छत्तीसगढ़ ( दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह ।  आज दिनांक 17 जुलाई 2023 को चारों माओवादी कैडर पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय एवं उप पुलिस महानिरीक्षक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, दन्तेवाड़ा  विकास कटारियाके समक्ष जिला मुख्यालय दन्तेवाड़ा में किया आत्मसमर्पण।



जिला दन्तेवाड़ा में सुन्दरराज पी0 (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ0ग0) कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.) उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज, विकास कठेरिया उप पुलिस महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज, गौरव राय (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा एवं रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति‘‘ के प्रचार-प्रसार एवं दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘लोन वर्राटू‘‘ (घर वापस आईये अभियान) से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन के 2 दम्पति माओवादी जो निम्नानुसार हैं -



(1) बटालियन नम्बर 1 कंपनी नम्बर 03 प्लाटून नम्बर 3 का ‘‘ए‘‘ सेक्शन कमाण्डर पीपीसीएम/बटालियन टेक्निकल टीम कमाण्डर छोटू मण्डावी पिता स्व0 कोसा मण्डावी उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुमरीपालनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर।

(2) दक्षिण सब जोनल ब्यूरो टेक्निकल टीम सदस्या, श्रीमती लखमे कुंजाम पति छोटू मण्डावी उम्र लगभग 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी बिरियाभूमि थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।

(3) मिलिट्री प्लाटून नम्बर 31 डिप्टी कमाण्डर/पीपीसीएम कोसा उर्फ मासा माड़वी पिता स्व0 हुर्रा माड़वी उम्र लगभग 39 वर्ष जाति मुरिया निवासी गच्चनपल्ली बड़ेपारा थाना भेजी जिला सुकमा।

(4) मलांगेर/पालनार एलओएस सदस्या श्रीमती आयते मिड़ियामी पति कोसा उर्फ मासा माड़वी उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोर्रा धु्रवापारा थाना गादीरास जिला सुकमा के द्वारा आज दिनांक 17.07.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किये।





आत्मसमर्पित पीपीसीएम छोटू मण्डावी का कार्य विवरण:-

वर्ष 2013 से 2015 तक डुमरीपालनार पंचायत मिलिशिया सदस्य।

वर्ष 2016 माह जनवरी से 2018 तक दक्षिण सब जोनल ब्यूरो टेक्निकल टीम प्रभारी एसजेड़सीएम मासा दादा का गार्ड।

वर्ष 2018 से 2019 माह दिसम्बर तक दक्षिण सब जोनल ब्यूरो टेक्निकल टीम सदस्य।

वर्ष 2020 माह जनवरी से आज दिनांक तक दक्षिण सब जोनल बटालियन नम्बर 1 का पीपीसीएम/हेडक्वाटर कंपनी नम्बर 3 प्लाटून नम्बर 3 ‘‘ए‘‘ सेक्शन कमाण्डर/बटालियन टेक्निकल टीम कमाण्डर।
अंतिम धारित हथियार एके 47।

आत्मसमर्पित माओवादी पीपीसीएम छोटू मण्डावी निम्नलिखित बड़ी घटनाओं में शामिल था:-

वर्ष 2020 में थाना पामेड़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम एर्रापल्ली (एर्रम) पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था। उक्त घटना में 4 पुलिस जवान शहीद हुए।

वर्ष 2020 में थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मिनपा के जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था। उक्त घटना में लगभग 17 शहीद एवं 15 जवान घायल हुए।

वर्ष 2022 में माह जुलाई में थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गलगम नाला के पास जंगल में एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। उक्त घटना में 1 पुलिस जवान घायल हुआ।

वर्ष 2023 में थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत ग्राम एलमागुण्डा पुलिस कैम्प पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। उक्त घटना में कोई हताहत नहीं हुए।




इसके अतिरिक्त दक्षिण बस्तर बटालियन एवं माओवादी संगठन के लिए बीजीएल, सिंगल शॉट, तपंचा, इंसास मैग्जीन, बीजीएल सेल एवं हथियारों का मरम्मत करता था।

आत्मसमर्पित दक्षिण सब जोनल ब्यूरो टेक्निकल टीम सदस्या श्रीमती लखमे कुंजाम का कार्य विवरण:-

वर्ष 2021 माह जुलाई में भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत नक्सली संगठन में भर्ती होकर एक वर्ष पश्चात वर्ष 2022 से दक्षिण सब जोनल ब्यूरो टेक्निकल टीम पार्टी सदस्या के पद पर आज दिनांक तक कार्यरत थी।

अंतिम धारित हथियार 12 बोर बन्दूक।

आत्मसमर्पित पीपीसीएम कोसा उर्फ मासा माड़वी का कार्य विवरण:-

वर्ष 2000 से 2001 तक ग्राम गच्चनपल्ली बाल संघम सदस्य।

वर्ष 2002 से 2003 तक किस्टाराम एलओएस सदस्य।

वर्ष 2004 से 2005 तक कंपनी नम्बर 2 का सदस्य/हिड़मा माड़वी का गार्ड।

वर्ष 2006 से 2007 तक कंपनी नम्बर 2, प्लाटून नम्बर 1 का ‘‘ए‘‘ सेक्शन डिप्टी कमाण्डर।

वर्ष 2008 से 2009 तक कंपनी नम्बर 2 का पीपीसीएम/प्लाटून नम्बर 1 ‘‘ए‘‘ सेक्शन कमाण्डर।

वर्ष 2010 से 2012 तक मलांगेर एरिया कमेटी में कार्यरत प्लाटून नम्बर 24 का ‘‘ए‘‘ सेक्शन कमाण्डर।

वर्ष 2013 से 2014 तक मलांगेर एलजीएस कमाण्डर।

वर्ष 2015 से 2017 तक प्लाटून नम्बर 24 का ‘‘ए‘‘ सेक्शन कमाण्डर।

वर्ष 2018 से आज दिनांक तक कांगेरवेली में कार्यरत प्लाटून नम्बर 31 का डिप्टी कमाण्डर।
अंतिम धारित हथियार एसएलआर।


आत्मसमर्पित माओवादी पीपीसीएम कोसा उर्फ मासा माड़वी निम्नलिखित बड़ी घटनाओं में शामिल था:-

वर्ष 2002 में थाना किस्टाराम और गोलापल्ली के बीच ग्राम सिन्दूरगुड़़ा के जंगल में एम्बुष लगाकर पुलिस पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुए।

वर्ष 2004 में दोरनापाल - कोन्टा मुख्यमार्ग पर ग्राम इंजरम पुलिया के पास लैण्डमाईन्स लगाकर मार्शल वाहन को विस्फोट करने की घटना में शामिल था। उक्त घटना में 2 शहीद एवं 5 जवान घायल हुए।

वर्ष 2007 में जिला बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रानीबोदली कैम्प पर हमला करने की घटना में शामिल था। उक्त घटना में 55 जवान शहीद हुए।

वर्ष 2007 में जिला बीजापुर क्षेत्रानतर्गत ग्राम नुकनापाल थाना आवापल्ली के जंगल में एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। उक्त घटना में कोई हताहत नहीं हुए।

वर्ष 2008 में जिला बीजापुर के थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तड़केल के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। उक्त घटना में 6 पुलिस जवान शहीद हुए एवं 8 नक्सली मारे गये।

वर्ष 2011 में थाना किरन्दुल क्षेत्रान्तर्गत पटेलपारा एस्सार चौक के पास लैण्डमाईन्स लगाकर पुलिस वाहन को विस्फोट करने की घटना में शामिल था। उक्त घटना में 4 शहीद एवं 3 जवान घायल हुए।

वर्ष 2012 में थाना किरन्दुल क्षेत्रान्तर्गत पालनार और समेली के बीच बोडेपारा के पास आईईडी लगाकर एंटी लैण्डमाईन्स वाहन को विस्फोट करने की घटना में शामिल था। उक्त घटना में सीआरपीएफ का 1 जवान घायल हुआ।

वर्ष 2014 में थाना तोंगपाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टहकवाड़ा के पास एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल था। उक्त घटना में 1 सिविलियन सहित 15 शहीद एवं 11 जवान घायल हुए।

वर्ष 2015-16 में थाना दरभा क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम चांदामेटा के जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था। उक्त घटना में 1 पुलिस जवान घायल हुआ।

वर्ष 2016 में थाना कुआकोण्डा क्षेत्रान्तर्गत कुआकोण्डा से सुकमा जाने वाले मुख्यमार्ग पर ग्राम मैलावाड़ा खेत के पास 407 सीआरपीएफ वाहन को बारूदी सुरंग लगाकर विस्फोट करने की घटना में शामिल था।

उक्त घटना में सीआरपीएफ के 7 जवान शहीद हुए

आत्मसमर्पित पालनार एलओएस सदस्या श्रीमती आयते मिड़ियामी का कार्य विवरण:-

वर्ष 2007 से 2012 तक कोर्रा पंचायत सीएनएम सदस्या।

वर्ष 2013 से 2022 माह नवम्बर तक मलांगेर/पालनार एलओएस सदस्या।

वर्ष 2022 माह दिसम्बर से आज दिनांक तक संगठन छोड़कर घर में निवासरत थी।

अंतिम धारित हथियार 12 बोर बन्दूक।

आत्मसमर्पित महिला माओवादी पालनार एलओएस सदस्या निम्नलिखित घटनाओं में शामिल थी:-

वर्ष 2016 में जिला सुकमा के थाना गादीरास क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नागलगुड़ा के जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल थी।

वर्ष 2017 में जिला सुकमा के थाना गादीरास क्षेत्रानतर्गत ग्राम गोण्डेरास के जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल थी।

वर्ष 2018 में थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बुरगुम चिरमुलपारा के जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल थी।

आत्मसमर्पित नक्सली दम्पतियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि लगातार कैम्पों के निर्माण एवं ऑपरशनल कार्यवाहियों से बटालियन सहित सक्रिय नक्सली संगठनों का आधार क्षेत्र कमजोर/सिमटता जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों से बटालियन/ड़िवीजन/एरिया कमेटी स्तर के कैडर संगठन छोड़कर लगातार समय अन्तराल पर भाग रहे हैं। वर्तमान समय में बड़े माओवादी कैडरों के प्रति अविश्वास की भावना व्याप्त है।

आत्मसमर्पित माओवादियों को प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रूपये पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा प्रदाय किया गया एवं शासन की पुनर्वास योजना की तहत् सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जाएगा।

लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 157 ईनामी माओवादी सहित कुल 609 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।





Post a Comment

0 Comments