छत्तीसगढ़ : कांकेर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के नादनमारा पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहनों का मार्ग डायवर्सन रहेगा।

छत्तीसगढ़ : कांकेर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के नादनमारा पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहनों का मार्ग डायवर्सन रहेगा।

छत्तीसगढ़ ( उत्तर बस्तर कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह ।  राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के नादनमारा पुल (माईल स्टोन 133 किमी0) क्षतिग्रस्त होने के कारण तत्काल मरम्मत कार्य की आवश्यकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा उक्त मरम्मत कार्य किया जाना है इस दौरान आज दिनांक 22.07.2023 से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में चलने वाली वाहनों का निम्नानुसार डायवर्सन रूट रहेगा।




(अ) जगदलपुर से रायपुर की ओर जाने वाले वाहनों का रूट
माल वाहक /बड़ी वाहन



01. जगदलपुर से आने वाली बड़ी वाहनों को :- केशकाल से विश्रामपुरी- नगरी - धमतरी- रायपुर
सवारी वाहन (बस)
02. जगदलपुर से कांकेर होकर धमतरी जाने वाली बसों को :- कांकेर- गोविंदपुर नांदनमारा-
कोडेजुँगा- बारदेवरी- देवरी चौक - माकड़ी- धमतरी- रायपुर

-
(ब) रायपुर से जगदलपुर की ओर जाने वाले वाहनों का रूट
माल वाहक/ / बड़ी वाहन
01. रायपुर की ओर से आने वाली वाहनों को :- माकड़ी चौक से देवरी चौक- बारदेवरी- कोड़ेजुंगा- कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर- कोण्डागाँव
सवारी वाहन (बस)
02. रायपुर- धमतरी की ओर से आने वाली बसों को :- माकड़ी चौक से देवरी चौक- बारदेवरी- कोण्डागाँव - जगदलपुर
कोड़ेजुंगा- कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर- बस स्टेण्ड कांकेर- कोंडागाँव- जगदलपुर।





Post a Comment

0 Comments