छत्तीसगढ़ : थाना बोधघाट पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों के 5 स्थायी गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़कर किया गया सी. जे. एम. न्यायालय में किया गया-पेश।

छत्तीसगढ़ : थाना बोधघाट पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों के 5 स्थायी गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़कर किया गया सी. जे. एम. न्यायालय में किया गया-पेश।

सभी मामले गाली गलौच कर मारपीट व जान से मारने की धमकी से भरे मामले।

उपरोक्त सभी वारंट वर्ष 2019 में माननीय न्यायालय द्वारा किया था जारी।

नाम स्थायी गिरo वारंटी :-
(1) टिकेश्वर उर्फ टिंकू पटनायक पिता सुरेन्द्र पटनायक उम्र 19 वर्ष निवासी भैरव मंदिर परपा नाका गीदम रोड जगदलपुर थाना बोधघाट जिला बस्तर छ0ग0

(2) गणेश सोनवानी पिता गंगाराम सोनवानी, उम्र 48 वर्ष, निवासी परपा नाका बोर क पास थाना बोधघाट जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0

(3) देवाशीष बढ़ई पिता जगदीश बढ़ई, उम्र 26 वर्ष, निवासी हेमन्त बघेल के घर के पास गीदम रोड थाना बोघघाट जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0

(4) भोला कश्यप पिता स्व0 मुन्नालाल, उम्र 31 वर्ष, निवासी दन्तेश्वरी वार्ड (पार्षद) कसेर के घर के पास थाना बोधघाट जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 10.07.2023 को अभियान चलाकर उपरोक्त स्थायी गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया। ज्ञात हो कि वारंटियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 34 भारतीय दण्ड विधान संबंधित मामले हैं। 



लंबित स्थायी गिरफ्तारी वारंटी जिसमें (1) टिकेश्वर उर्फ टिंकू पटनायक के विरूद्ध दो स्थायी गिरफ्तारी वारंट लंबित थे (2) गणेश सोनवानी के विरूद्ध एक मामले में स्थायी गिरफ्तारी वारंट ( 3 ) देवाशीष बढ़ई के विरूद्ध एक स्थायी गिरफ्तारी वारंट तथा (4) भोला कश्यप विरूद्ध एक स्थायी गिरफ्तारी वारंट तामीली हेतु लंबित था। 

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त स्थायी गिरफ्तारी वारंटी तामील कर माननीय सी०जे०एम० न्यायालय में पेश किया गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी-

निरीक्षक दिलबाग सिंह
उप निरी0- प्रमोद ठाकुर
प्र0आर0 हरेन्द्र मेड़तिया, लवण पानीग्राही
आर0 भैरवलाल सिन्हा, झलकूराम कड़ती, भूपेन्द्र नाग
महिला आरक्षक श्रीमती रीना अनंत, तिलोतमा कश्यप
सहायक आरक्षक प्रदीप पीटर





Post a Comment

0 Comments