छत्तीसगढ़ : धरमपुरा क्षेत्र में जुआ खेल रहे 5 जुआड़ियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ : धरमपुरा क्षेत्र में जुआ खेल रहे 5 जुआड़ियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही।

5 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये।

आरोपियों के कब्जे से 75,000/- रूपये नगदी बरामद।

मौके से नगदी रकम एवं ताश के पत्ते बरामद।

मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर
क्षेत्र का।

नाम आरोपी :-

1. जोगेन्द्र सिंह पिता बलदेव सिंह उम्र 42 साल नि० गंगानगर वार्ड क्र0 23 जगदलपुर

2. सोहन उप्रेती पिता गणेश प्रसाद उम्र 43 साल नि० राजेन्द्र नगर वार्ड क्र0 21 जगदलपुर

3. मोह0 तनवीर आलम पिता स्व० मो० जहीर उम्र 39 नि० मोतीतालाब पारा जगदलपुर

4. संतोष दस्ता पिता स्व0 रंजीत दत्ता उम्र 39 साल नि० धरमपुरा नंबर 01 जगदलपुर

5. बाबू लाल देवांगन पिता स्व० मोतीलाल देवांगन उम्र 48 साल नि० धरमपुरा नंबर 03 जगदलपुर

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शहर में जुआड़ी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।




ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुई थी कि धरमपुरा क्षेत्र में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली अमित शुक्ला के नेतृत्व में रेड कार्यवाही हेतु टीम तैयार कर, दर्शित स्थल पर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान 5 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये जिनके फड़ एवं पास से 75000/- रूपये नगद एवं ताश के पत्ते बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में छ0ग0 जुआ( प्रतिषेध ) अधिनियम 2022 की धारा 5 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया जाकर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।



महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -
निरीक्षक अमित शुक्ला
सहा. उपनिरी, लंबोदर कश्यप
आरक्षक रविन्द्र कुमार ठाकुर, युवराज सिंह ठाकुर एवं रवि सरदार





Post a Comment

0 Comments