छत्तीसगढ़ : थाना हथबंद पुलिस द्वारा 6.75 लाख रुपये एटीएम से चोरी के 3 आरोपी को 24 घंटे के भीतर किया गया-गिरफ्तार...टीआई, प्रमोद कुमार सिंह।

छत्तीसगढ़ : थाना हथबंद पुलिस द्वारा 6.75 लाख रुपये एटीएम से चोरी के 3 आरोपी को 24 घंटे के भीतर किया गया-गिरफ्तार...टीआई, प्रमोद कुमार सिंह

थाना हथबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

कैश लोड करने वाले कर्मचारी ही निकला-मास्टर माइंड।

6.75/- लाख रुपए का था मामला।

आरोपी का नाम :-

(1) युवराज चंद्राकर पिता मदनलाल 20 वर्ष निवासी बोरियाखुर्द ऑरडीए कॉलोनी रायपुर।

(2) शुभम यादव उर्फ सोनू पिता रामेश्वर 25 वर्ष निवासी महिमा सागर वार्ड धमतरी।

(3) शुभम महावर पिता जगदीश 26 वर्ष निवासी रामपुर वार्ड धमतरी वर्तमान पता न्यू राजेंद्र नगर रायपुर।



छत्तीसगढ़ ( बलौदाबाजार-हथबंद ) ओम प्रकाश सिंह ।  बलौदाबाजार जिला ग्राम हथबंद में एटीएम तोड़कर करीब 6.75 लाख रुपये की चोरी के मामले को 24 घंटे के भीतर ही सुलझाने में सफलता प्राप्त किया है। वारदात का मास्टर माइंड एटीएम में कैश लोड करने वाले एजेंसी का कर्मचारी निकला, जिसके द्वारा अपने अन्य 2 साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी इतने शातिर थे कि घटना को तोड़फोड़ का रूप देने के लिए एटीएम के पार्ट्सनिकालकर बिखेर दिया था। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव एवं एसडीओपी भाटापारा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में एटीएम में चोरी करने वाले आरोपियों कि धरपकड़ हेतु छानबीन प्रारंभ किया गया।



एटीएम से पूरा कैश निकालना बिना पासवर्ड एवं चाबी के संभव नहीं है

जिसके चलते पुलिस का शक भी निजी एटीएम के कर्मचारियों पर था। चोरों ने एटीएम में लगे कैमरे का केबल काट दिया था परंतु आस-पास स्थित सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में सफल हो पायी। आरोपियों से चोरी की पूरी रकम बरामद करने के अलावा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 24 के 9263 भी जब्त कर लिया गया है।




राज्य में एटीएम से इस प्रकार की चोरी का यह पहला मामला था

उल्लेखनीय है कि 8 जुलाई को सबुह करीब 5.50 बजे थाना हथबंद में मुख्य तिगड्डा चौक स्थित इंडिया वन एटीएम में तोड़फोड़ करने की सूचना मिली सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद सिंह के नेतृत्व में थाना का पुलिस बल एवं साइबर सेल बलौदाबाजार की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जहां एटीएम को पूरी तरीके से तोड़फोड़ कर आरोपियों द्वारा पूरा सामान बाहर बिखेर दिया था। साथ ही एटीएम के अंदर रखे रुपये भी गायब थे। 



आरोपियों द्वारा बहुत ही शातिर तरीके से अपनी पहचान छुपाने के उद्देश्य से एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़कर बाहर निकाल दिया गया था। रात्रि में ही अंधेरे का फायदा उठाकर एटीएम में तोड़फोड़ कर एटीएम में रखा सारा कैश निकालकर फरार होना प्रथम दृष्टि प्रतीत हो रहा था। मामले में हथबंद पुलिस द्वारा भादवि की धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



एटीएम मशीन का सूक्ष्म निरीक्षण करनेएवं मशीन संबंधित विशेषज्ञों के बयान पर यह जानकारी मिली कि इस तरह बिना मशीन को क्षति पहुंचाये एटीएम से कैश निकालना बिना एटीएम पासवर्ड एवं चाबी के संभव नहीं है। किसी व्यक्ति के पास यदि संबंधित एटीएम का पासवर्ड एवं चाबी दोनों हो तभी वह एटीएम से इस तरह कैश निकाल सकता है। इस बात की जानकारी होते ही शक की सुई एटीएम में कैश लोड करने वाले एजेंसी के कर्मचारियों की ओर घूम गयी।

रकम 6,66,800 /-₹ कैश बरामद कर लिया गया

आरोपियों की निशानदेही पर नकद रकम 6,66,800 बरामद किया गया जिसे शुभम यादव द्वारा अपने एक परिचित के यहां बगैर उसकी जानकारी के रखाया गया था। आरोपियों युवराज चंद्राकर पिता मदनलाल 20 वर्ष निवासी बोरियाखुर्द ऑरडीए कॉलोनी रायपुर, शुभम यादव उर्फ सोनू पिता रामेश्वर 25 वर्ष निवासी महिमा सागर वार्ड धमतरी, शुभम महावर पिता जगदीश 26 वर्ष निवासी रामपुर वार्ड धमतरी वर्तमान पता न्यू राजेंद्र नगर रायपुर को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी गण:-

 थाना हथबंद निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, साइबर सेल, प्रधान आरक्षक अंजोर मांझी, नरेश खूंटे, आरक्षक हेमंत नायक, गोपाल पाल, अजय यादव, द्वारिका साहू, केशव भट्ट, निरीक्षक अमित तिवारी थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, प्रधान आरक्षक तुलेश चंद्रवंशी, प्रभारी अंगुल चिन्ह, प्रधान आरक्षक नवीन कुरै, अरशद खान थाना पलारी, चौकी बया से आरक्षक सूरज राजपूत एवं डॉग स्क्वाड का योगदान रहा





Post a Comment

0 Comments