छत्तीसगढ़ : भानुप्रतापपुर मोटर सायकल से एक व्यक्ति घूम-घूम कर शराब बिक्री करने वाले पर चौकी कच्चे पुलिस ने की कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ : भानुप्रतापपुर मोटर सायकल से एक व्यक्ति घूम-घूम कर शराब बिक्री करने वाले पर चौकी कच्चे पुलिस ने की कार्यवाही।


छत्तीसगढ़ ( कांकेर-भानुप्रतापपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक कांकेर, अविनाश ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशानुसार व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानुप्रतापपुर के मार्गदर्शन में शराब रेड अभियान के दौरान दिनांक 10.07.2023 को पुलिस चौकी कच्चे थाना भानुप्रतापपुर क्षेत्रार्न्तगत एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल से घूम-घूम कर शराब बिक्री कर रहा है कि मुखबीर सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक संतोष साहू के द्वारा उपरोक्त पुलिस अधिकारीगणों के निर्देश पर टीम गठित कर ग्राम कच्चे भुरसापारा तालाब के किनारें मेन रोड के बगल में घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही किया गया।



मौके पर एक संदेही व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम गुलशन दास मानिकपुरी पिता फकीरा दास मानिकपुरी उम्र 30 वर्ष ग्राम कच्चे भुरसापारा चौकी कच्चे का रहने वाला जिसके कब्जे से लाल काला रंग के बजाज पल्सर मोटर सायकल क्र. जीजे 12 सीएस 9225 किमती 50,000/- व एक नीला संतरा रंग के स्कूल बैग के अंदर रखे 38 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 3040/- एवं बिक्री रकम 280/- रुपये कुल जुमला किमती- 53320/- रुपये को रंगे हाथो पकड़ा गया। मौके पर आरोपी गुलशन दास मानिकपुरी के खिलाफ धारा- 34 (2) आबकारी एक्ट की संपूर्ण कार्यवाही कर मामला अजानतीय होने से आज दिनांक 11.07.2023 को माननीय मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट कांकेर न्यायालय पेश कि जाती है।






Post a Comment

0 Comments