छत्तीसगढ़ : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जावंगा में शाला प्रवेश उत्सव आयोजन किया गया।

छत्तीसगढ़ : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जावंगा में शाला प्रवेश उत्सव आयोजन किया गया।

छत्तीसगढ़ (दन्तेवाड़ा-गीदम ) ओम प्रकाश सिंह । विकासखंड गीदम के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जावंगा में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दंतेवाड़ा सुलोचना कर्मा एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत गीदम के अध्यक्ष साक्षी सुराना ने उपस्थित थे। 



अतिथियों ने नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं खूब मन लगाकर पढ़ने का प्रोत्साहन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की पहले दंतेवाड़ा की पहचान नक्सली व आतंक के रूप में थी, परंतु विगत कुछ वर्षों में दंतेवाड़ा का नाम शिक्षा के कारण विकास के पथ पर अग्रसर है। नवप्रवेशी बच्चों को नि:शुल्क पुस्तक, गणवेश, नोटबुक एवं अन्य सामग्री वितरण किया।



 इस कार्यक्रम में ब्लाक काँगेस कमिटी गीदम के उपाध्यक्ष रवीश सुराना, खंड शिक्षा अधिकारी गीदाम शेख रफीक, एपीसी कमल कर्मकार ने भी अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरणा दी। मन लगाकर पढ़ने और अपने माता पिता के साथ साथ गांव का नाम रोशन करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक जितेंद्र चौहान ने किया एवं आभार प्रदर्शन अधीक्षिका प्रभा यालम ने किया। इस अवसर पर  संकुल समन्वयक योगेश सोनी, संस्था के सभी स्टाफ, बड़ी संख्या में पालक गण मौजूद थे।





Post a Comment

0 Comments