छत्तीसगढ़ : थाना नगरनार पुलिस द्वारा अवैध रूप से ट्रक में दूसरे राज्य राजस्थान के उर्वरक खाद को रखकर परिवहन करते दो आरोपी चढे पुलिस के हत्थे।

छत्तीसगढ़ : थाना नगरनार पुलिस द्वारा अवैध रूप से ट्रक में दूसरे राज्य राजस्थान के उर्वरक खाद को रखकर परिवहन करते दो आरोपी चढे पुलिस के हत्थे।

आरोपियो के कब्जे से एक टाटा मोटर्स कंपनी का 16 चक्का ट्रक क्रमांक RJ-34-GA-2892

12 नग युरिया बोरी एवं 297 नग पोटास बोरी, कुल 309 बोरी अवैध उर्वरक खाद किमती लगभग 5,25,300/- (पाच लाख पच्चीस हजार तीन सौ रूपये)

2 नग एन्ड्रायड मोबाईल नगदी रकम 5900/- रूपये जप्त किया गया

नाम आरोपी :-

( 1 ) श्रीनिवास मीना पिता स्व. केला प्रसाद मीना जाति मीना उम्र 47 वर्ष निवासी रतियापरा करौली तहसील मासलपुर थाना करौली जिला करौली (राजस्थान)

(2) शिवलाल पिता हेतराम जाति रावभाट उम्र 32 वर्ष निवासी 20 चक आबादी, 4 LKSB तहसील पीलीबंगा, थाना गोलुवाला जिला हनुमानगढ (राजस्थान)



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंहउमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के दिशा-निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे) के नेतृत्व में दिनांक 12/07/2023 को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि एक टाटा मोटर्स कंपनी का 16 चक्का ट्रक क्रमांक RJ-34-GA-2892 में अवैध रूप से उर्वरक खाद को रखकर बिक्री करने ग्राहक की तलाश में देवडा मंदिर जाने मार्ग रेल्वे क्रासिंग के पास खडा है कि तस्दीक वास्ते हमराह स्टाफ ग्राम धनपुंजी देवडा मंदिर जाने मार्ग रेल्वे क्रासिंग के पास पहुंचकर घेराबंदी कर 16 चक्का वाहन ट्रक क्रमांक RJ34GA2892 को पकडे जिसमे 2 व्यक्ति सवार थे जिन्हे नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम (1) श्रीनिवास मीना पिता स्व. केला प्रसाद मीना जाति मीना उम्र 47 वर्ष निवासी रतियापरा करौली तहसील मासलपुर थाना करौली जिला करौली (राजस्थान) (2) शिवलाल पिता हेतराम जाति रावभाट उम्र 32 वर्ष निवासी 20 चक आबादी, 4 LKSB तहसील पीलीबंगा, थाना गोलुवाला जिला हनुमानगढ ( राजस्थान) का रहने वाला बताये जिन्हें कब्जे के 16 चक्का वाहन ट्रक क्रमांक RJ-34- GA-2892 के पीछे डाला मे हल्का गुलाबी कलर का प्लास्टिक बोरी 297 नग पोटास व पीला रंग के प्लास्टिक बोरी 12 नग युरिया कुल 309 बोरी किमती लगभग 5,25,300 / - (पाच लाख पच्चीस हजार तीन सौ रूपये) अवैध उर्वरक खाद, 2 नग मोबाईल, नगदी रकम 5900 /- रूपये को बरामद कर जप्त किया गया।



उक्त आरोपियो के विरूद्ध थाना नगरनार में अपराध क्रमांक 106 / 2023 धारा 420 भादवि आ.व. अधि धारा 3, 7 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे), सउनि सुदर्शन दुबे, सउनि हरवान सिंह, प्र. आर. 1257 खेदुराम ठाकुर, प्र. आर. 498 बसंत टोप्पो सहा. आर. 5108 भास्कर भारद्वाज का विशेष योगदान रहा है





Post a Comment

0 Comments