छत्तीसगढ़ : रेखा मंडल हत्या मामले में तीन आरोपियों को थाना पखांजूर पुलिस द्वारा किया गया - गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ :  रेखा मंडल हत्या मामले में तीन आरोपियों को थाना पखांजूर पुलिस द्वारा किया गया - गिरफ्तार

जप्त सामग्री
(1) मोटर सायकल
(2) तीन नग मोबाइल

नाम आरोपी :-

(1) श्रीमति पापिया मजूमदार पति विप्लव उम्र 22 वर्ष निवासी पीवी 67 सत्यनगर थाना पखांजूर

(2) विप्लव मजूमदार पिता विजय मजूमदार उम्र 28 वर्ष पीवी 67

(3) बापी @ अनूप दास पिता रविन्द्र दास 34 वर्ष पीवी 36 चांदीपुर थाना पखांजूर

छत्तीसगढ़ ( कांकेर-पखांजूर ) ओम प्रकाश सिंह ।  पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल सर (आईपीएस) के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुजुर सर के नेतृत्व में दिनांक 16-7-23 को थाना पखांजूर के अपराध क्रमांक 123/ 23, धारा– 302 भादवि के प्रकरण में मृतिका रेखा मजूमदार के हत्या का खुलासा कर तीन आरोपी गण को गिरफ्तार करने में थाना पखान्जुर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है।




       
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15/7/23 को प्रार्थी विजय मजुमदार पिता स्वर्गीय कुमुद मजूमदार उम्र 52 वर्ष निवासी पीवी 67 थाना पखांजूर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की पत्नी श्रीमती रेखा मजूमदार उम्र 47 वर्ष को दिनांक 14–15/7/23 के दरमियानी रात कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका रेखा मजुमदार का गला घोट कर हत्या कर दिया है कि रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 123/23 धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था कि सायबर सेल कांकेर के DSP ठाकुर सर से प्राप्त तकनीकी सहायता, एफएसएल वैज्ञानिक जगदलपुर श्याम सर के बारीकी से साक्ष्य संकलन, डॉग स्कॉट की सहायता व स्थानीय मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेहियो से पूछताछ करने पर मृतिका रेखा मजूमदार का हत्यारा उनका सगा बेटा विप्लव मजूमदार, बहू श्रीमती पापिया मजूमदार, दामाद अनूप दास उर्फ बॉपी ही निकला ,आरोपी अनूप दास को संदेह था कि उसकी पत्नि उनका कमाई का पैसा उनकी सास रेखा मजुमदार को देती है तथा मृतिका का बेटा बहु अपनी मां के टोका टाकी व बंदिश से परेशान थे। 



जिसके कारण तीनों दिनांक 14/7/23 के रात्रि 11/ 00 बजे  मृतिका को योजनाबद्ध तरीके से बरामदा में बिस्तर लगाकर सोई हुई रेखा मजूमदार को बिस्तर में रखे टॉर्च में लोहे लगा भाग से कान व गाल के पास मारने उपरांत तीनों मिलकर मृतिका के साड़ी के ही पल्लू से गला घोट कर हत्या कर दिया और शव, टॉर्च , चप्पल को छुपाने की दृष्टि से अपने घर बाड़ी के पीछे फेंक देना आरोपी गण द्वारा अपने स्वीकारोक्ति कथन में बताया है,प्रकरण में  सभी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है ...

उपरोक्त कार्यवाही में थाना पखांजूर प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख , निरीक्षक संजय यादव महिला ASI श्रीमती बिंदु लता देवांगन ,प्रधान आरक्षक राजेश साहू प्रधान आरक्षक रविंद्र ठाकुर , भूआर्य आरक्षक हेमंत द्विवेदी, यामले, भंडारी, गावड़े,आनंद, संजित , जोसेफ, नोहर सिन्हा, सलाम,महिला आरक्षक सेवती सोरी,अगसिया व अन्य पखांजूर थाना के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है





Post a Comment

0 Comments