छत्तीसगढ़ : थाना बोधघाट पुलिस द्वारा अवैध कफ सीरप बिक्री करने ग्राहक के इंतजार करते गिरफ्तार किया गया- युवक।

छत्तीसगढ़ : थाना बोधघाट पुलिस द्वारा अवैध कफ सीरप बिक्री करने ग्राहक के इंतजार करते गिरफ्तार किया गया- युवक

दलपतसागर वार्ड क्रमांक 18 सांई काॅलोनी अटल आवास मकान नं. सी-13 के पास जगदलपुर में की गई कार्यवाही

आरोपी युवक सांई काॅलोनी अटलआवास जगदलपुर का स्थानीय निवासी

सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अन्दर रखे 24 नग ओनिरेक्स व 29 नग रिलेक्स कफ सीरप के साथ पकड़ाया

1 वर्ष पूर्व भी कफ सीरप एवं नशीली केप्सूल को बिक्री हेतु अपने पास रखे होने पर आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट में की गई थी एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत् कार्यवाही।

आरोपी युवक के विरूद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धारा 21 (बी) के तहत की गई कार्यवाही

जप्त 53 नग कफ सीरप जिसकी अनुमानित कीमत 8,680.45/-रूपये होना पाया गया।

नाम आरोपी -

चंदन मल्ले पिता कदरीवेल मल्ले, उम्र 20 वर्ष, निवासी सांई काॅलोनी अटलआवास मकान नं0 सी-13 जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0 
           
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। 



ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ था कि दलपतसागर वार्ड क्रमांक 18 सांई काॅलोनी अटल आवास जगदलपुर के पास मकान नं. सी-13 के पास एक युवक जो नीले रंग का फुल टी-शर्ट और काले रंग का हाफ नेक्कर पहना हुआ जिसके दोनों हाथ के पंजे मं टेंटूू बना हुआ जिसके एक दाहिने पंजे में पुण्य और बांय पंजे में पाप लिखा हुआ तथा गले के बीचों गांजा पत्ती का टेंटू बना हुआ है चेहरे में दाढ़ी रखा है जो अपने पास एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला में नशे के लिये उपयोग किये जाने वाला कफ सीरप बिक्री करने के लिये रखा है तथा ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही हेतु दलपतसागर वार्ड क्रमांक 18 सांई काॅलोनी अटल आवास जगदलपुर की ओर रवाना किया गया था। 



उक्त टीम के द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचने पर पुलिस पार्टी को देखकर आरोपी युवक अपने पास रखे सफेद रंग के प्लास्टिक झोला में रखे हुए सामान सहित भागने लगा जिसे पुलिस स्टाफ एवं गवाहों के साथ मिलकर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर उसने अपना चंदन मल्ले पिता कदरीवेल मल्ले, उम्र 20 वर्ष, निवासी सांई काॅलोनी अटलआवास मकान नं0 सी-13 जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0 का निवासी होना बताया जिसके कब्जे के सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अन्दर 24 नग ओनिरेस्क कफ सीरप तथा 29 नग रिलेक्स कफ सीरप कुल 53 नग 100 एम0एल0 क्षमता वाली प्लास्टिक सीलबंद शीशी कीमती 8,680.45/- रूपये पाये जाने पर मौके पर उपस्थित ड्रग इंस्पेक्ट विनय ठाकुर से पहचान, गणना व भौतिक सत्यापन कार्यवाही कर उक्त कफ सीरप में कोडिन युक्त होना व पंजीकृत चिकित्सक के परामर्श के बिना बिक्री न किये जाने वाली सीरप होना बताये जाने पर उपरोक्त कफ सीरप को मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त कर मामले के आरोपी चंदन मल्ले का कृत्य एन0डी0पी0एस0 एक्ट की परिधि में आने से उक्त आरोपी युवक के विरूद्ध धारा 21 (बी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। मामले के आरोपी युवक चंदन मल्ले को दिनांक 27.07.2023 को गिरफ्ततार कर न्यायिक रिमांण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।



जप्त संपत्ति :-

ऽ एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला में 24 नग ओनिरेस्क कफ सीरफ तथा 29 नग रिलेक्स कफ सीरप जिसकी कीमत 8,680.45/-रूपये
ऽ आरोपी चंदन मल्ले का पुराना इस्तेमाली जियो कंपनी का की-पेड वाला मोबाईल कीमती लगभग 1000/-रूपये

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी-

निरीक्षक - दिलबाग सिंह,
उप निरी0- होरीलाल नाविक
सहायक उप निरीक्षक- सतीश यादव
प्र0आर0 - चोवादास गेंदले, हरेन्द्र मेड़तिया, राजेश सिंह
आर0 -  भूपेन्द्र नेताम, यशवंत सिदार, मानकूराम कोर्राम





Post a Comment

0 Comments