छत्तीसगढ़ : जिला कांकेर के थाना पखंजूर पुलिस द्वारा दो पशु तस्कर पिकप सहित किया - गिरफ़्तार।

छत्तीसगढ़ : जिला कांकेर के थाना पखंजूर पुलिस द्वारा दो पशु तस्कर पिकप सहित किया - गिरफ़्तार।

सात गोधन को पुलिस ने बरामद कर देखरेख के लिए सौंपा नगर पंचायत को।

नाम आरोपी :-

(१) नोनी गोपाल गाईन पिता सुधांशु गाईन उम्र 46वर्ष निवासी पीवी 34, प्रेमनगर थाना पखांजुर

(२) प्रसंतोष मंडल पिता परितोष मंडल 27 वर्ष निवासी पीवी 114



छत्तीसगढ़ ( कांकेर-पखांजूर ) ओम प्रकाश सिंह ।  थाना पखांजूर पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल सर(आईपीएस), के कुशल मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुजुर सर के पर्यवेक्षण में दिनांक 12–13 जुलाई के दरमियानी रात जरिए मुखबीर पखांजूर पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में 7–8 गोधन को दौड़दे कादर, थाना बड़गांव  तरफ से ठूंस ठूंसकर भरकर बूचड़खाना महाराष्ट्र की ओर ले जाने वाला है की सूचना पाकर थाना प्रभारी पखांजूर के नेतृत्व में पखांजूर पुलिस की टीम सूचना तस्दीक एवं करवाई हेतु कापसी के पास चेक पोस्ट लगाकर मुखबिर सूचना के आधार पर एक पिकप जो तालपत्री से ढका हुआ था को रोकने का प्रयास किया जो किनारे से अपने वाहन को निकालते हुए भागने का प्रयास किया। 



तब पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल पिकअप वाहन का पीछा करते हुए पीवी 36 के पास घेराबंदी कर रोककर पूछताछ किया जिसमें पशुतस्कर नोनी गोपाल तथा ड्राइवर संतोष द्वारा 7 नग पशुधन  को महाराष्ट्र बूचड़खाना तरफ बिक्री के लिए ले जाना स्वीकार किया व किसी भी प्रकार का कोई भी दस्तावेज नहीं होना बताने पर विधिवत धारा 4,6,10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 एवं धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम,1960 के तहत कार्यवाही कर गोधन को पखांजूर पुलिस के द्वारा सभी पशुधन का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत सुरक्षित देखरेख वास्ते नगर पंचायत पखांजूर को सौंपा गया एवम् दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है...



उपरोक्त कार्यवाही में थाना पखांजूर प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख के नेतृत्व में सउनि बलदाऊ भट्ट, प्रआर  रवींद्र ठाकुर ,राजेश साहू,  आर. पवन, महेश दर्रो, डोमेशवर यामले, उमेश नेताम का उत्कृष्ट योगदान रहा





Post a Comment

0 Comments