छत्तीसगढ़ : सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन इकाई पखांजूर द्वारा शिक्षक संवर्ग के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु खंड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेडा को ज्ञापन सौंपा गया।

छत्तीसगढ़ : सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन इकाई पखांजूर द्वारा शिक्षक संवर्ग के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु खंड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेडा को ज्ञापन सौंपा गया।



छत्तीसगढ़ ( कांकेर-पखांजूर ) ओम प्रकाश सिंह । पखांजूर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन इकाई पखांजूर द्वारा शिक्षक संवर्ग के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु खंड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेडा को ज्ञापन सौंपा गया।द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में खंड शिक्षा अधिकारी के.आर.सिन्हा को ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साक्षी द्वारा प्रमुखता से अवगत कराया गया है कि खंड शिक्षा अधिकारी डी डी ओ के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को वर्ष 2022-23का फार्म 16 आज पर्यन्त प्राप्त नहीं हुआ है। 



जिससे आयकर रिटर्न दाखिल करने में परेशानी उठाना पड़ रहा है और जल्द से जल्द प्राप्त होने से किसी भी प्रकार का समस्या न हो। इसी प्रकार समस्त शिक्षक संवर्ग का सेवा पुस्तिका का दोनों प्रति संधारण कर द्वितीय प्रति संबंधित शिक्षक को प्रदान किया जाये।साथ ही जुलाई माह के वेतन में वार्षिक वेतन वृद्धि व 5प्रतिशत डी .ए. के साथ वेतन भुगतान किया जाय। 



2010-11मे पदस्थ  छूटे हुए सहायक शिक्षक  का आदेश प्रति प्रात नही हुआ है। तथा 12 फरवरी 2022 मे पदोन्नत शिक्षक व प्राथमिक शाला प्रधान पाठको का माहों का वेतन अविलंब भुगतान किया जावे।




     
इस अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार साक्षी, सचिव अशोक उर्वशा ,कार्यकारी अध्यक्ष लालमन पटेल, महेश सर्फे, द्वारिका प्रसाद सोनवानी, डॉगेश्वर कंवर,धर्मदास जोशी, रीना तारम, अनिल कुमार शोरी आदि अनेक शिक्षक उपस्थित थे।





Post a Comment

0 Comments