छत्तीसगढ़ : नौकरी लगाने के नाम पर आदिवासी लोगो के साथ धोखाधड़ी करने वाला शासकीय सेवक शिक्षा विभाग में पदस्थ " विमल कुमार जैन " को भेजा गया- जेल

छत्तीसगढ़ : नौकरी लगाने के नाम पर आदिवासी लोगो के साथ धोखाधड़ी करने वाला शासकीय सेवक शिक्षा विभाग में पदस्थ " विमल कुमार जैन " को भेजा गया- जेल

छत्तीसगढ़ ( कांकेर-चारामा ) ओम प्रकाश सिंह । प्रार्थी प्रीतराम नेताम पिता मानसिंग नेतान जाति गोड़ उम्र 50 वर्ष निवासी भुईगांव थाना चारामा जिला कांकेर एवं अन्य ग्रामीण युवको को 2019-2020 में शिक्षा विभाग कांकेर में भृत्य एवं चपरासी के पद पर शासकीय नौकारी लगाने के नाम पर आरोपी शासकीय सेवक शिक्षा विभाग कांकेर मे सहायक ग्रेड-02 के पद पर पदस्थ विमल कुमार जैन पिता स्व झाडुराम उम्र 47 साल निवासी सिदेशर कांकेर द्वारा कुल 11 लाख 48 हजार रूपये धोखाधड़ी किया। 



नौकारी नही लगने पर प्रार्थी एवं ग्रामीण युवकों के द्वारा पैसा वापस मांग करने पर प्रार्थी प्रीतराम नेताम के साथ आरोपी विमल कुमार जैन जातिगत् गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना चारामा में अपराध क 246/2022 धारा 420, 294, 506 भादवि 3(1)(s) एससी/एसटी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता की ध्यान रखते हुये।



पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल के निर्देशनएवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 20/07/2023 को उप पुलिस अधीक्षक अजाक सौरभ उइके एवं टीम में शामिल निरीक्षक डोमेन्द्र सिन्हा थाना प्रभारी अजाक व थाना अजाक के स्टॉफ संजीव वट्टी द्वारा आरोपी विमल को मुखीबर की सूचना पर ग्राम सियानमरा गुंडरदेही जिला बालोद में दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।





Post a Comment

0 Comments