छत्तीसगढ़ : थाना कोडेनार क्षेत्र के कोटवारों को दिये गये उनके दायित्वों की जानकारी एवं अपराध की रोकथाम हेतु सुझाव।

छत्तीसगढ़ : थाना कोडेनार क्षेत्र के कोटवारों को दिये गये उनके दायित्वों की जानकारी एवं अपराध की रोकथाम हेतु सुझाव।

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

कोटवारों को श्रीफल व तौलिया भेट कर सम्मान किया गया।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर जितेन्द्र सिंह मीणा तथा अति पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के निर्देशन में एसडीओपी केशलूर एश्वर्य चन्द्राकर की उपस्थिति में थाना कोडेनार में आज दिनांक 14.07.2023 को थाना कोडेनार क्षेत्रान्तर्गत कोटवारो का सम्मेलन का आयोजन किया गया। 



सम्मेलन मे एसडीओपी केशलूर एश्वर्य चन्द्राकर तथा थाना प्रभारी कोडेनार निरीक्षक संतोष सिहं व्दारा थाना क्षेत्र के उपस्थित कोटवारों को उनके दायित्वों के बारे में अवगत कराते हुए अपराध की रोकथाम के प्राथमिक उपाय बताने के साथ ही गांव में किसी अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को देना व संदिग्ध / बाहरी व्यक्ति गांव में नजर आने पर उसे मुसाफिर रजिस्टर में दर्ज करने तथा मजदूरी करने गांव के व्यक्ति बाहर जाने पर पंचायत के पलायन रजिस्टर में दर्ज करने तथा थाना में उपस्थिति दिनांक को समय पर उपस्थित होने सुझाव दिया गया। 



आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपराधिक तत्वो पर नजर रखने व सूचना तंत्र मजबुत करने सुझाव दिया गया तथा अपने अपने बीट के पुलिस कर्मियों पर लगातार सम्पर्क बनाये रखकर सूचना आदान प्रदान करने समझाईस दिया गया। उपस्थित कोटवारों को श्रीफल तथा तौलिया भेट कर सम्मान किया गया। 



सम्मेलन में थाना कोडेनार से उप निरी रामप्यारा पटेल सउनि बलबीर सिंह, पन्नालाल कुंजाम, प्रमोद सिन्हा व स्टाफ मौजुद थे





Post a Comment

0 Comments