छत्तीसगढ़ : थाना बोधघाट पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालो के खिलाफ कार्यवाही से शराब कोचियों में मची हड़कंप।

छत्तीसगढ़ : थाना बोधघाट पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालो के खिलाफ कार्यवाही से शराब कोचियों में मची हड़कंप।

एक कोचिया महेन्द्र कर्मा वार्ड, एक कोचिया पामेला एवं एक आरोपी पण्डरीपानी से कुल 3 शराब कोचियो को मौके पर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

तीनों शराब कोचियो से अंग्रेजी शराब व एक पेटीएम स्कैनर कार्ड तथा एक नग मोबाईल जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया

गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम

(1) शंभू नायक उर्फ भोलू पिता स्व. विजय नायक जाति मुरिया उम्र 27 वर्ष निवासी महेन्द्र कर्मा वार्ड क्र. 49 गौरी टेलर के सामने जगदलपुर।

( 2 ) लिबरू कश्यप पिता स्व. मिरी कश्यप उम्र 52 वर्ष जाति मुरिया निवासी ग्राम पामेला हास्पिटल के पीछे थाना परपा जिला बस्तर

(3) किशोर सिंह ठाकुर पिता जी०एस० ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी पण्डरीपानी खासपारा जगदलपुर

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं। 



ज्ञात हो कि दिनांक 28.07.2023 को चार सटोरियो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने उपरांत दिनांक 29.07.2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब कोचियो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया




दिनांक 29.07.2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर महेन्द्र कर्मा वार्ड क्र. 49 गौरी टेलर के सामने आरोपी शंभू नायक उर्फ भोलू अंग्रेजी शराब बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा था, जिसे मौके में दबिश देकर आरोपी के पास से अंग्रेजी शराब रायल चैलेंज का 09 पौव्वा, जम्मू व्हीस्की 11 पौव्वा आफ्टर डार्क का 25 पौव्वा, मैक्डावेल नंबर 1 का 11 पौव्वा, बीयर सिम्बा कंपनी का 16 नग कुल शराब मात्रा 20.480 लीटर किमती 14,950/- रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।



दिनांक 29.07.2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर देशी विदेशी मदिरा दुकान गीदम रोड के पास आरोपी लिबरू कश्यप पिता स्व. मिरी कश्यप को घटना स्थल से 10 नग बीयर, ए.सी. ब्लैक व्हीस्की पौव्वा 04 नग, गोवा स्पेसल व्हीस्की पौव्वा 11 नग, रॉयल चैलेंज अंग्रेजी शराब पौव्वा 12 नग कुल 6,500 एम. एल. बीयर तथा 4,860 एम. एल. अंग्रेजी शराब जुमला मात्रा 11.360 एम. एल. किमती 7,220/- रूपये मौके में गवाहों के समक्ष जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पुनः कड़ाई से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो बताए कि पण्डरीपानी खासपारा निवासी किशोर सिंह ठाकुर से रोजाना अंग्रेजी शराब दुकान से खरीद कर मंगाना एवं अपने घर ग्राम पामेला में छुपा कर रखना बताये जाने से मौके से ही आरोपी लिबरू के निशानदेही में पामेला पहुंचकर आरोपी द्वारा अपने घर में छुपाकर रखे अंग्रेजी शराब सिम्बा कंपनी का 20 नग बीयर कुल 13,000 एम.एल. रॉयल चैलेंज अंग्रेजी शराब अध्धी प्रत्येक 375 एम. एल. गोल्डन गोवा डिलक्स व्हीस्की अंग्रेजी शराब पौव्वा कुल 5,040 एम. एल. कुल 19,165 एम. एल. किमती 9,000 /- रूपये, एक नग पेटीएम स्कैनर कार्ड तथा एक नग मोबाईल को मौके में जप्त किया गया तथा प्रकरण के सह आरोपी किशोर सिंह ठाकुर पिता जी०एस० ठाकुर से सिम्बा कंपनी का 6 नग बीयर कुल 3,900 एम. एल. किमती 1260/- रू. को जप्त करते गिरफ्तार किया गया। थाना बोधघाट में धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत कायम कर न्यायिक रिमाण्ड उपरोक्त तीनों आरोपियों को न्यायालय भेजा गया।




जप्त संपत्ति – तीनों आरोपियो से 52 नग बीयर 27.300 एम.एल, किमती 6,720 /- रू. अंग्रेजी शराब 40,080 एम.एल. कुल जप्त शराब 67.380 ली. किमती 31,170 रूपये, एक नग पेटीएम स्कैनर कार्ड, एक नग मोबाईल को जप्त किया गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

1. निरीक्षक दिलबाग सिंह, थाना प्रभारी बोधघाट,
2. उनि अमित सिदार, प्रमोद ठाकुर
3. सउनि सतीश यादव।
4. प्रधान आरक्षक :- पवन श्रीवास्तव, लवन पानीग्राही।
5. आरक्षक :- भूपेन्द्र नेताम, युवराज, रवि सरदार।





Post a Comment

0 Comments