छत्तीसगढ़ : अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करने वाले आरोपी को थाना नगरनार पुलिस ने किया- गिरफ्तार।
आरोपी के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब 14.150 लीटर कीमती 7960 /- रू.
एक काला रंग का Hyundai i 20 कार क्रमांक CG17KW9649
एक नग SAMSUNG S23 अल्ट्रा एन्ड्राइड मोबाईल नगदी रकम 2700 रूपये पुलिस ने किया जप्त
नाम आरोपी
(1) क्षितीज कुमार खत्री पिता हिरालाल खत्री उम्र 22 वर्ष जाति मारवाडी निवासी गायत्री नगर कालोनी चित्रकोट रोड दलपत सागर वार्ड थाना कोतवाली जगलदलपुर
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे) के नेतृत्व में दिनांक 30/07/2023 को पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे कि जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि एक व्यक्ति काला रंग के वाहन क्रमांक CG17KW9649 मे उडीसा राज्य से अवैध अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री हेतु जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहा है कि सुचना पर थाना नगरनार के सामने पहुचकर नाकाबंदी कर काला रंग का Hyundai i 20 कार क्रमांक क्रमांक CG17KW9649 आता हुआ दिखाई दिया जिसे नाकाबंदी कर पकडे जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम क्षितीज कुमार खत्री पिता हिरालाल खत्री उम्र 22 वर्ष जाति मारवाडी निवासी गायत्री नगर कालोनी चित्रकोट रोड दलपत सागर वार्ड थाना कोतवाली जगलदलपुर का रहने वाले बताया।
उक्त प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे), सउनि सुदर्शन दुबे, प्र. आर. 155 अहिलेश नाग, स. आर. 5140 विरेन्द्र ठाकुर का विशेष योगदान रहा है।
0 Comments