छत्तीसगढ़ : थाना नरहरपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से जुआ सट्टा, खुडखुड़िया खिलाने वाले के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ : थाना नरहरपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से जुआ सट्टा, खुडखुड़िया खिलाने वाले के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।


छत्तीसगढ़ ( कांकेर-नरहरपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के द्वारा जिले में चोरी में रोकथाम एवं अवैध रूप से जुआ सट्टा, खुडखुड़िया खेलने और खेलाने वाले लोगों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्यवाही करने के विशेष अभियान चलाये जाने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुआ था। 



उक्त निर्देश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कांकेर अनुराग झा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में थाना नरहरपुर पुलिस के द्वारा थाना नरहरपुर क्षेत्र में अवैध जुआ सट्टा, खुड़खुड़िया खेलने और खेलाने वाले के ऊपर विशेष अभियान चलाकर आरोपी (1) नीरज सोनी, (2) शिव कुमार बघेल के विरूद्ध कुल 2 प्रकरण धारा जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत एवं चोरी के प्रकरण में आरोपी (3) किशन लाल मंडावी के विरूद्धकार्यवाही किया गया है।



1. अपराध क्रमांक 62 / 23 धारा 4, 7, 8 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के प्रकरण में 2 माह से फरार आरोपी नीरज सोनी पिता लेखराम सोनी उम्र 34 वर्ष साकिन वार्ड क्रं. 13 बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद जो आईपीएल के दौरान आनलाईन मोबाईल के माध्यम से सट्टा खेलाने वाले को आज दिनांक 10.07.2023 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया गया

2. अपराध क्रमांक 96 / 23 धारा 6 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के आरोपी शिव कुमार बघेल पिता दयालू राम बघेल उम्र 36 वर्ष साकिन मुसुरपुट्टा चौकी दुधावा थाना नरहरपुर जिला कांकेर को मुखबीर की सूचना पर खुड़खुड़िया खेलाते पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से 26580/- रू. एवं खुड़खुड़िया खेलाने वाले पासा व सामान जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है

3. अपराध क्रमांक 95 / 23 धारा 454, 380 भादवि के प्रार्थिया रामीन बाई जुर्री निवासी नरहरपुर ईमलीपारा के घर से दिनांक 04.07.2023 को आरोपी किशन लाल मंडावी पिता चंद्रलाल मंडावी उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड क्रं. 4 ईमलीपारा नरहरपुर थाना नरहरपुर जिला कांकेर के द्वारा नकदी रकम 5000/- एवं दो नग कान का सोने का खिनवा जुमला 26000 /- रू. की चोरी किया गया था जिसे आज दिनांक 10.07.2023 को आरोपी के कब्जे से जप्त कर गिरफ्तार किया गया है




तीनों प्रकरण के आरोपियों को आज दिनांक 10.07.2023 को न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय सीजेएम कांकेर के समक्ष पेश किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नरहरपुर उप निरीक्षक मनोहर सिन्हा एवं थाना नरहरपुर के स्टाफ उप निरीक्षक शोभित राम साहू, सउनि दुष्यंत दीवान, प्रधान आरक्षक संवलू नेताम, प्रधान आरक्षक सुरेश नेताम, प्रधान आरक्षक गरीबा भुआर्य, महिला प्रधान आरक्षक योगिता साहू, आरक्षक सुनील कोमरा, टिकेश्वर नेताम, ललित मंडावी, नीलेश साहू, हेमंत ध्रुव, राजकुमार मरकाम, राहुल जाटव का सराहनीय योगदान रहा है





Post a Comment

0 Comments