छत्तीसगढ़ : ग्राम सेमरा स्थित L&T फेब्रिकेशन वर्कशॉप से चोरी के आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर ही किया गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : ग्राम सेमरा स्थित L&T फेब्रिकेशन वर्कशॉप से चोरी के आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर ही किया गिरफ्तार।

आरोपी के कब्जे से चोरी हुए 16 नग स्ट्रेक्चर स्टील किमती 8000/- रूपये को पुलिस ने किया बरामद।

चोरी मे प्रयुक्त स्कुटी प्लेजर क्रमांक CG17KE2127 को आरोपी के कब्जे से पुलिस ने किया जप्त

आरोपी का नाम :-

सतनाम सिंह पिता दिवान सिंह उम 29 वर्ष निवासी अफदाल पोस्ट कथुनंगल थाना कथुनंगल जिला अमृतसर पंजाब हाल बम्हनी रघुराज देवांगन का किराया मकान थाना नगरनार जिला बस्तर छ.ग.

मोहम्मद इम्तियाद पिता पीर मोहम्मद उम्र 37 वर्ष निवासी आड़ावाल राजू पारा थाना बोधघाट जिला बस्तर छ.ग.

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के दिशा-निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्रांतर्गत लुट, चोरी, भकैती, अवैध क्रियाकलाप एवं संदिग्य व्यक्ति पर निगरानी एवं रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है कि दिनांक 28.07.2023 को प्रार्थी जितेन्द्र सिंह सिक्युरिटी सुपर वाईजर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.07.2023 को ग्राम सेमरा स्थित L&T फेब्रिकेशन वर्कशॉप से 16 नग स्ट्रेक्चर
स्टील किमती 8000/- रूपये को कंपनी में कार्यरत हाइड्रा चालक अपने स्कुटी प्लेजर क्रमांक CG17KE2127 मे चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 123 / 2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। 



इसी तारतम्य में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे) के नेतृत्व में दिनांक 29/07/2023 को टीम बनाकर आरोपी का पता तलाश जारी किया जा रहा था, दौरान पता तलाश के जरिये मुखबीर सुचना मिला कि प्रकरण का आरोपी सतनाम सिंह ग्राम बम्हनी अपने निवास मे है कि सूचना पर टीम रवाना होकर ग्राम बम्हनी रघुराज देवांगन के घर पहुच कर रेड कार्यवाही कर आरोपी सतनाम सिंह दिवान सिंह उम 29 वर्ष को गिरफ्तार किये 10 नग स्ट्रेक्चर स्टील किमती 4400 रूपये व घटना में प्रयुक्त वाहन को आरोपी से बरामद कर शेष 6 नग स्ट्रक्चर स्टील के बारे मे पुछने पर उक्त सामान को आड़ावाल स्थित मोहम्मद इम्तियाद के कबाड़ी दुकान मे बेचना बताया मौके पर रवाना होकर मोहम्मद इम्तियाद पिता पीर मोहम्मद उम्र 37 वर्ष निवासी आड़ावाल राजू पारा थाना बोधघाट जिला बस्तर छ.ग. के कबाड़ी दुकान मे रेड मारने पर चोरी हुए 6 नग स्ट्रेक्चर स्टील किमती 3600/- रूपये को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया, एवं चोरी का माल खरीदने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया प्रकरण अजमानतीय होने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।



उक्त प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे), सउनि सुदर्शन दुबे, सउनि हरवान सिंह, प्र. आर. 1257 खेदुराम ठाकुर, आर.494 चैतन बघेल, आर. 872 तिरथ राम फैकर, सहा. आर. 5140 विरेन्द्र ठाकुर का विशेष योगदान रहा है





Post a Comment

0 Comments