छत्तीसगढ़ : अवैध रूप से देशी महुआ शराब बिक्री करने वाला 1 आरोपी- गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : अवैध रूप से देशी महुआ शराब बिक्री करने वाला 1 आरोपी- गिरफ्तार।

आरोपियो के कब्जे से कुल 20 लीटर हाथ भट्ठी का बना देशी महुआ शराब कीमती 2000/- रूपया जप्त

नाम आरोपी

1.जदूनाथ बिसाई पिता स्व. पुरसोती बिसाई जाति सुण्डी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम धनपुंजी संवरापारा थाना नगरनार जिला बस्तर (छ0ग0)

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, के दिशा –निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मद्देनजर रखते हुये थाना क्षेत्र में अवैध की शराब बिक्री / परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।




इसी तारतम्य में थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार मीना ( भा0पु0से0) के नेतृत्व में थाना स्तर पर कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया, पतासाजी दौरान टीम को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि दिनांक 02.08.2023 को ग्राम धनपुंजी निवासी जदूराम बिसाई अपने घर में अवैध हाथ भट्ठी का बना देशी महुआ शराब बनाकर बिकी हेतु छिपा कर रखा है कि सुचना पर तत्काल टीम द्वारा मुखबीर के बताये स्थान ग्राम धनपुंजी पहुंचकर जदूराम बिसाई के घर का तलाशी लेने पर 01. एक सफेद रंग के प्लास्टिक जरकीन में 10 लीटर हाथ भट्ठी का बना देशी महुआ शराब कीमती 1000 / रूपया 2. एक सफेद रंग के प्लास्टिक जरकीन में 5 लीटर हाथ भट्ठी का बना देशी महुआ शराब कीमती 500/ रूपया 03. एक पीला रंग के प्लास्टिक जरकीन में 5 लीटर हाथ भट्ठी का बना देशी महुआ शराब कीमती 500 / रूपया जुमला देशी महुआ शराब 20 लीटर कुल कीमती 2000 / रूपया को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना नगरनार में आबकारी एक्ट का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है है।



कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना नगरनार रविन्द्र कुमार मीना (भा०पु०से०) सउनि० सुदर्शन दुबे, सउनि महेन्द्र ठाकुर, प्र०आर० अहिलेश नाग, प्र०आर० सुखनाथ कश्यप, सहायक आर. विरेन्द्र ठाकुर का विशेष योगदान रहा है





Post a Comment

0 Comments