छत्तीसगढ़ : यात्री बस में अवैध रूप से 11.100 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते दो आरोपियों को पुलिस ने किया गया- गिरफ्तार,रविन्द्र कुमार मीणा (प्रशिक्षु भा.पु.से)

छत्तीसगढ़ : यात्री बस में अवैध रूप से 11.100 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते दो आरोपियों को पुलिस ने किया गया- गिरफ्तार,रविन्द्र कुमार मीणा (प्रशिक्षु भा.पु.से)


आरोपियों के कब्जे से करीब 11.100 किलोग्राम गांजा कीमती 1,11000/ रू एंव नगद रकम 4000 / रूपया को जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

(1) शरवर साह पिता बाबू साह उम्र 27 वर्ष जाति फकीर निवासी ग्राम निमनागांव थाना नसुलागंज जिला सिहोर (म०प्र०)

(2) निर्भय सिहं पिता गुलाब सिहं उम्र 22 वर्ष जाति चमार निवासी रूजनखेडी थाना नसुलागंज जिला सिहोर (म०प्र०)

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर )  ओम प्रकाश सिंह ।  उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, के दिशा-निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.). के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुये थाना नगरनार सीमा से लगे हुये उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी / परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। 



इसी तारतम्य में थाना नगरनार के थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार मीणा (प्रशिक्षु भा.पु.से) के नेतृत्व में थाना नगरनार से कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया। इस दौरान जरिये मुखबीर सुचना मिला कि दिनांक 25.08.2023 को उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रही पायल ट्रेवल्स की यात्री बस में दो संदिग्ध व्यक्ति सवार है जो अपने पास रखे झोला में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर पायल ट्रेवल्स की यात्री बस में आ रहे है कि सुचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया जिस पर तत्काल टीम द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेन रोड के पास पायल ट्रेवल्स की यात्री बस को रोककर बस को चेक किया गया जिसमें मुखबीर के बताये हुलिया के दो संदेही को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) शरवर साह पिता बाबू साह उम्र 27 वर्ष जाति फकीर निवासी ग्राम निमनागांव थाना नसुलागंज जिला सिहोर (म०प्र०) (2) निर्भय सिहं पिता गुलाब सिहं उम्र 22 वर्ष जाति चमार निवासी रूजनखेडी थाना नसुलागंज जिला सिहोर (म०प्र०) का रहने वाला बताये जिनके कब्जे के से 11.100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 1,11000/ रू. नगदी रकम 4000/ रूपये को बरामद कर जप्त किया गया।



उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना नगरनार में एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

कार्यवाही में सउनि महेन्द्र सिंह ठाकुर प्र०आर० बंसत टोप्पो, प्र०आर० विनोद यादव, आर० शंकर कश्यप, आर० चन्द्रकुमार कंवर सहायक आर० जोगेश्वर कश्यप, सैनिक सत्यनारायण का विशेष योगदान रहा है






Post a Comment

0 Comments