छत्तीसगढ़ : जगदलपुर शहर के हैं दोनों सटोरिये एक सटोरिया को गुरू गोविंद सिंह चौक से व एक सटोरिया लागू नर्सिंग होम के सामने से 2 सटोरियो को मौके पर पुलिस ने किया- गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर शहर के हैं दोनों सटोरिये एक सटोरिया को गुरू गोविंद सिंह चौक से व एक सटोरिया लागू नर्सिंग होम के सामने से 2 सटोरियो को मौके पर पुलिस ने किया- गिरफ्तार।

जुआं सट्टा के खिलाफ कार्यवाही से सटोरियो में मची खलबली

दोनों सटोरियो से सट्टा पर्ची व नगदी रकम क्रमशः 1980 /- रूपये, 3,920 /- रूपये., एवं एक नग मोबाईल जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआं ( प्रतिषेध) अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।

गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम

(1) राजा ठाकुर पिता स्व. पवन ठाकुर उम्र 39 वर्ष निवासी जवाहर नगर वार्ड मेटगुड़ा जगदलपुर

(2) सुरेश बहादुर पिता देव बहादुर उम्र 41 वर्ष निवासी बैला बाजार जगदलपुर

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं। ज्ञात हो कि विगत दिनों सटोरियो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने उपरांत दिनांक 31.07.2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में सटोरियो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए बोधघाट पुलिस टीम द्वारा आरोपी राजा ठाकुर पिता स्व. पवन ठाकुर उम्र 39 वर्ष निवासी जवाहर नगर वार्ड मेटगुड़ा जगदलपुर द्वारा गुरु गोविंद सिंह चौक में तथा सुरेश बहादुर पिता देव बहादुर उम्र 41 वर्ष निवासी बैला बाजार जगदलपुर से लागू नर्सिंग होम के पास से पकड़ा गया। 



जिनसे गवाहो के समक्ष राजा ठाकुर से 1980 /- रूपये, सट्टा पर्ची, सुरेश बहादुर पिता देव बहादुर से नगदी रकम 3,920/- रूपये, सट्टा पर्ची एवं एक नग मोबाईल को गवाहों के समक्ष जप्त करते हुए।गिरफ्तार कर उपरोक्त आरोपियो के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 6 ( क ), 7 (1) छत्तीसगढ़ जुआं प्रतिषेध अधिनियम के तहत कायम कर न्यायिक रिमाण्ड माननीय न्यायालय भेजा गया।



महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी

1. उप निरीक्षक होरी लाल नाविक, थाना प्रभारी बोधघाट,
2. उनि अमित सिदार, प्रमोद ठाक
2. प्रधान आरक्षक :- पवन श्रीवास्तव, लवन पानीग्राही।
5. आरक्षक :- भूपेन्द्र नेताम, युवराज, रवि सरदार, भैरव सिन्हा, मआर. महेश्वरी साहू, आभा रंजिता





Post a Comment

0 Comments