छत्तीसगढ़ : अवैध रूप से 32 पौवा देशी शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध थाना राजनांदगाँव पुलिस की कार्यवाही-टीआई, एमन साहू।

छत्तीसगढ़ : अवैध रूप से 32 पौवा देशी शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध थाना राजनांदगाँव पुलिस की कार्यवाही-टीआई, एमन साहू

थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही।

एक आरोपी को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत किया गिरफ्तार।

आरोपी से 32 पौवा देशी शराब कुल 5.760 बल्क लीटर कीमती 2560 रूपये जप्त।

आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।

नाम आरोपी- कृष्णा रजक पिता जोहन रजक उम्र 26 वर्ष साकिन कैलाश नगर क्वाॅटर नं. 30 राजनांदगांव थाना कोतवाली राजनांदगाॅव (छ0ग0)

छत्तीसगढ़ ( राजनांदगाँव ) ओम प्रकाश सिंह । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 25.08.2023 को मुखबीर की सूचना पर घटना स्थल पुराना गंज चौक बालाजी होटल के पास राजनांदगांव आम स्थान में रेड कार्यवाही कर आरोपी कृष्णा रजक पिता जोहन रजक उम्र 26 वर्ष साकिन कैलाश नगर क्वाॅटर नं. 30 राजनांदगांव थाना कोतवाली राजनांदगाॅव (छ0ग0) के कब्जे से 32 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 5.760 बल्क लीटर कीमती 2560 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।



आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम के धारा 34 (2) के तहत अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 652/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, सउनि. उदय सिंह चंदेल, आर0 रामखिलावन सिन्हा, प्रदीप जायसवाल एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही





Post a Comment

0 Comments