छत्तीसगढ़ : पिस्टल रखकर अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुये एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।

छत्तीसगढ़ : पिस्टल रखकर अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुये एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।

आरोपी के कब्जे से कुल 26.620 किलोग्राम गांजा कीमती 2,66,200 रू. जप्त।

नगद राशि 1,45000/ रूपया जप्त।

एक नग मोटर सायकल कीमती 40000/ रूपया को जप्त।

आरोपी के कब्जे एक पिस्टल जप्त।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

1. पदलाम भतरा पिता सोना भतरा उम्र निवासी ग्राम चांदली सुरली पारा थाना कोटपाड़ जिला कोरापुट उड़ीसा

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  उ०म०नि० एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के दिशा-निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे हुये उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन को रोकने तथा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना प्रभारी महोदय रविन्द्र कुमार मीणा (भा.पु. से प्रशिक्षु ) के नेतृत्व में थाना नगरनार स्तर पर टीम गठित किया गया।



इस दौरान जरिये मुखबीर सुचना मिला कि मोटर सायकल क्रमांक ओडी 10 यु 2074 में व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ रखकर परिवहन कर रहा है कि सुचना पर तत्काल टीम द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेन रोड पहुंचकर नाकाबंदी कर मोटर सायकल को रोककर चेक किया गया जिसमें मुखबीर के बताये हुलिया के व्यक्ति मोटर सायकल में सवार मिला नाम पता पूछने पर अपना नाम पदलाम भतरा पिता सोना भतरा उम्र निवासी ग्राम चांदली सुरली पारा थाना कोटपाड़ जिला कोरापुट उड़ीसा का निवास करना बताया। आरोपी के कब्जे से 26.620 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 2,66,200 /- रूपये एंव नगद रकम 1,45000 / को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करते पाये जाने से आरोपी के खिलाफ उक्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 



जामा तलाशी में आरोपी के द्वारा अपने कब्जे में पिस्टल रखकर अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते पाये जाने से आरोपी पदलाम भतरा के खिलाफ पृथक से अपराध कमांक 149 / 202 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया है।

कार्यवाही में स0उ0नि0 हरवान सिंह, सउनि सुदर्शन दुबे, प्र०आर० रमेश पासवान, प्र०आर० अहिलेश नाग,प्र०आर० खेदुराम ठाकुर प्र०आर० रमेश पासवान, आरक्षक राधाकृष्ण राय, सहा. आर० मनोज कश्यप का विशेष योगदान रहा। 





Post a Comment

0 Comments