छत्तीसगढ़ : आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया ने आस्था विद्या मंदिर जावंगा में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया।

 

छत्तीसगढ़ : आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया ने आस्था विद्या मंदिर जावंगा में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया।



• 350 विद्यार्थियों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर 140 बच्चों को चश्मा के लिए चिन्हांकन किया गया।



छत्तीसगढ़ ( गीदम/दंतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया लिमिटेड किरंदुल के तत्वावधान में स्कूल शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा एवं जेके नेत्र हॉस्पिटल रेटीना केयर जगदलपुर के सहयोग से बाल ज्योति निःशुल्क नेत्र शिविर विकासखण्ड गीदम के जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में 18 अगस्त 2023 को आयोजित किया गया। 



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय दंतेवाड़ा विधायक देवती महेंद्र कर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए आई फ्लू, तथा अन्य संक्रमण रोग से बचाव के के लिए सुरक्षित रहने की अपील की। 



आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया लिमिटेड किरंदुल सीएसआर मुख्य डॉ तेज प्रकाश ने आरोग्य बाल ज्योति योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नेत्र दृष्टि कमजोर बच्चों को निःशुल्क चश्मा संस्था के द्वारा दिया जाएगा। 



इस कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक दंतेवाड़ा श्याम लाल शोरी, एपीसी राजेंद्र पांडे, गीदम विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, खंड स्रोत समन्वय जितेंद्र शर्मा, विधायक प्रतिनिधि रजत दहिया, नेत्र विशेषज्ञ डॉ देवेंद्र पराशर, आस्था विद्या मंदिर प्राचार्य गोपाल पांडे, चारों विकासखंड के बीआरपी नारायण साहू, विजय रजक, अनुमेहा तिवारी, पूनम जय सिंघानिया, अधीक्षक रवि प्रकाश ठाकुर, अधिक्षिका सुषमा दास, वरिष्ठ शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ, सर्व संकुल समन्वयक, शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे। 



जेके नेत्र हॉस्पिटल रेटीना केयर जगदलपुर के मेडिकल टीम के डॉक्टर एवं सदस्यों ने नेत्र परीक्षण किया तथा नेत्र समस्या ग्रस्त बच्चों को निःशुल्क दवाइयां वितरित किया। नेत्र दृष्टि कमजोर 140 बच्चों को चश्मा के लिए चिन्हांकन किया गया। इस कार्यक्रम में 350 विद्यार्थियों को निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया।





Post a Comment

0 Comments