छत्तीसगढ़ : गीदम आस्था विद्या मंदिर के बच्चें व शिक्षकों ने मानव श्रृंखला एवं रंगोली के माध्यम से दिया स्वीप मतदान का संदेश।

छत्तीसगढ़ : गीदम आस्था विद्या मंदिर के बच्चें व शिक्षकों ने मानव श्रृंखला एवं रंगोली के माध्यम से दिया स्वीप मतदान का संदेश।



छत्तीसगढ़ ( गीदम/दंतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर दंतेवाड़ा विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन पर जिले में स्वीप मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। 



इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल जावंगा के 450 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए गोंडी भाषा में वोट पंडुम स्वीप का मानव श्रृंखला एवं रंगोली बनाया गया। 



आस्था विद्या मंदिर जावंगा के प्राचार्य गोपाल पांडे एवं एपीसी सिकंदर खान जोकाल दादा के मार्गदर्शन में उप प्राचार्य प्रमोद गुप्ता, व्याख्यता अमुजुरी विश्वनाथ, विकास बाईन, अशिमानंद बाईपारी, नाथूराम अनंत, मिथलेश्वर जैन, सुनील साहू ने मानव शृंखला एवं रंगोली बनाने में सहयोग कर मतदान जागरूकता के बारे में बच्चों को जानकारी दिया। 



विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने ग्रामीण तथा शहरी लोगों को अपने मताधिकार के उपयोग के प्रति जागरूक एवं नया वोटर का पंजीकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने हेतु फॉर्म 6 भर कर नजदीक मतदान केंद्र, पंचायत कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय तथा जिला निर्वाचन विभाग में जमा करने का अपील किया। जिला निर्वाचन विभाग समेत आम जनता, विद्यार्थियों, शिक्षकों भी इन कार्यक्रमों में रूचि दिखा रहें और बढ़ चढ़कर जागरूकता अभियान में शामिल हो रहे हैं।





Post a Comment

0 Comments