छत्तीसगढ़ : कटेकल्याण एवं कुआकोंडा में इंस्पायर अवार्ड्स मानक का सीएसी व शिक्षकों का ब्लॉक स्तर प्रशिक्षण आयोजित हुआ।

छत्तीसगढ़ : कटेकल्याण एवं कुआकोंडा में इंस्पायर अवार्ड्स मानक का सीएसी व शिक्षकों का ब्लॉक स्तर प्रशिक्षण आयोजित हुआ।



छत्तीसगढ़ ( दंतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । नवाचार एवं तकनीकी की क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा राष्ट्रीय नवाचार प्रतिष्ठान भारत ने स्कूली बच्चों के लिए इंस्पायर अवार्ड्स मानक योजना चलाई जा रही है। 



लोक शिक्षण संचालनालय एवं स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के सहयोग से प्रदेश के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा के तत्वावधान में जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा प्रमोद ठाकुर के मार्गदर्शन पर कटेकल्याण एवं कुवाकोंडा विकासखंडों के मुख्यालय में इंस्पायर अवार्ड्स मानक संकुल समन्वयक एवं प्रभारी शिक्षक शिक्षिका का प्रशिक्षण तथा बैठक आयोजित किया गया। 



प्रशिक्षण में इंस्पायर अवार्ड्स मानक जिला नोडल अधिकारी देवेंद्र कुमार सोनी ने इंस्पायर अवार्ड्स योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है एवं समस्या से ही समाधान मिलता है। 



विद्यालय स्तर पर कक्षा 6वी से 10वी के विद्यार्थियों को नवाचार व आइडिया प्रतियोगिताएं आयोजित करने को दिशा निर्देश दिए। मास्टर ट्रेनर तथा नवाचार विशेषज्ञ अमुजुरी विश्वनाथ व्याख्याता आस्था विद्या मंदिर जावंगा ने इंस्पायर अवार्ड्स मानक के तहत प्रोजेक्ट मॉडल बनाने की तकनीकी एवं नवाचार का जानकारी साझा किया। 



जिला शिक्षा कार्यालय दंतेवाड़ा से प्रभारी इंस्पायर अवार्ड्स मनीष कर्मा ने पंजीकरण तथा बैंक खाता के संबधित तकनीकी प्रकिया के बारे में जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में कटेकल्याण ब्लॉक सहायक शिक्षा अधिकारी राममिलन रावटे, डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल प्राचार्य वेणुगोपाल राव, 18 संकुलों के समन्वयक एवं शिक्षक उपस्थित थे। कुआकोंडा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सौरव राठौर, 26 संकुलों के समन्वयक एवं शिक्षक उपस्थित थे।





Post a Comment

0 Comments