छत्तीसगढ़ : जिला कांकेर के अंतागढ़ पुलिस द्वारा सट्टा पट्टी पर की गई कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ : जिला कांकेर के अंतागढ़ पुलिस द्वारा सट्टा पट्टी पर की गई कार्यवाही।



  छत्तीसगढ़ ( उत्तर बस्तर कांकेर ) ओम प्रकाश सिंहपुलिस अधीक्षक महोदय, कांकेर दिव्याग पटेल के दिशा-निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़, खोमन सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़, अमर सिदार के मार्गदर्शन में आज दिनांक 08.08.2023 को अंतागढ़ पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि कोई व्यक्ति कुहचे चौक अंतागढ के पास विभिन्न अंकों में लिखकर रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेला रहा है कि मुखबिर सूचना पर अंतागढ़ पुलिस द्वारा कुहचे चौक अंतागढ़ के पास घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। 



जिसके पास से 12 नग अंकों का कागज में लिखा हुआ सट्टा पट्टी, एक नग डाट पेन, नगदी रकम 1430 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहों के जप्त किया गया पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम महेन्द्र यादव पिता सदेसिंह यादव उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 7 बखरूपारा नारायणपुर हाल गढपारा अंतागढ थाना अंतागढ जिला कांकेर का रहने वाला बताया। 



आरोपी द्वारा अपना अपराध कबूल करने पर अपराध धारा 6 ( क ) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर आरोपी को न्यायालय भानुप्रतापपुर पेश किया जाता है।





Post a Comment

0 Comments