छत्तीसगढ़ : अवैध रूप से 5 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले 2 आरोपी को थाना बोधघाट पुलिस ने किया- गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : अवैध रूप से 5 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले 2 आरोपी को थाना बोधघाट पुलिस ने किया- गिरफ्तार

दोनो आरोपी नाशिक (महाराष्ट्र) के रहने वाले हैं।

बस स्टैण्ड जगदलपुर से किया गया आरोपियो को गिरफ्तार

2 आरोपियो से कुल 5 किलो मादक पदार्थ गांजा, 2 नग मोबाईल, व नगदी रकम को किया गया जप्त।

दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया

गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम

(1) गणेश अंकुश पवार पिता अंकुश पवार उम्र 30 वर्ष निवासी सिद्धार्थ नगर जिला नाशिक (महाराष्ट्र)

( 2 ) करण रोहिदास चव्हाण पिता रोहीदास गंगाराम चव्हाण उम्र 30 वर्ष ग्राम कसबे तहसील डिंडोरी जिला नाशिक।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंहउप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं। 



इसी तारतम्य मे दिनांक 11.09.2023 को मुखबीर सूचना के आधार उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में बोधघाट पुलिस टीम द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।




दिनांक 11.09.2023 के रात्री में जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति मलकानगिरी उड़ीसा से रायपुर की ओर जाने वाली नरेश ट्रेव्लस की बस में सवार होकर जगदलपुर आ रहे हैं, बस जगदलपुर नयाबस स्टैण्ड में रात्रि 11:00 बजे के करीब पहुंचेगी के पास एक बैग हैं जिसमें मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के लिए ले जा रहे हैं, की सूचना पर हमराह स्टाफ के नया बस स्टैण्ड पहुंचकर उक्त बस में घेराबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार दो व्यक्ति मिले जिन्हे पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम (1) गणेश अंकुश पवार पिता अंकुश पवार उम्र 30 वर्ष निवासी सिद्धार्थ नगर जिला नाशिक, ( 2 ) करण रोहिदास चव्हाण पिता रोहीदास गंगाराम चव्हाण उम्र 30 वर्ष ग्राम कसबे तहसील डिंडोरी जिला नाशिक का निवासी होना बताये। 



जिन्होंने गांजा तस्करी का कार्य करना गवाहों के समक्ष स्वीकार किया तथा उपरोक्त आरोपियो के संयुक्त कब्जे से कुल 5 किलो मादक पदार्थ गांजा, दो नग मोबाईल, व नगदी रकम 3,300/- रू. कुल जप्त संपत्ती कीमती 55,500 /- रुपये को जप्त किया गया । उपरोक्त आरोपियो के विरूद्ध थाना बोधघाट में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय भेजा गया।



महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी

1. निरीक्षक कविता धुर्वे, थाना प्रभारी बोधघाट,
2. उप निरीक्षक :- प्रमोद ठाकुर
3. सउनि :- राजकुमार सिंह
4. प्रधान आर० :- पवन श्रीवास्तव, उमेश चंदेल
5. आरक्षक :- भूपेन्द्र नेताम, सुरेश चंद्रवंशी





Post a Comment

0 Comments