छत्तीसगढ़ : अवैध 51 नग साल चिरान के साथ 2 व्यक्तियों को वन विभाग अमले ने किया-गिरफ्तार।

 

छत्तीसगढ़ : अवैध 51 नग साल चिरान के साथ 2 व्यक्तियों को वन विभाग अमले ने किया-गिरफ्तार।




छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर-नानगुर ) ओम प्रकाश सिंह । आज दिनांक 23.09.2023 को रात्रि में गश्त के दौरान प्राप्त सूचना पर ग्राम नानगुर के चचालगुर मार्ग में लगभग 10.30 बजे एक पिकअप वाहन क्र. सी. जी. - 17 के.यू./0641 आते दिखी उसे रोककर तलाशी ली गई तो उसमें साल हाथ चिरान पाया गया, वाहन चालक वाहन के साथ भागने का प्रयास भी किया किन्तु हेमकान्त पाण्डे वनरक्षक, शंभूनाथ मौर्य वनरक्षक एवं सुरक्षा श्रमिकों द्वारा तत्परता दिखाते हुये वाहन को अपने कब्जे में लिया, वाहन को आवासीय परिसर नानगुर लागा गया, विभागीय नियमानुसार जप्ती कार्यवाही की गई उक्त वाहन में 51 नग = 0.714 घ.मी. अवैध हाथ चिरान पाया गया।



जिसका बाजार मूल्य 530000.00 रूपये है, एवं पी. ओ. आर. क्र. 16767/14 दिनांक 23.09.2023 जारी किया गया।


उपरोक्त कार्यवाही देवेन्द्र सिंह वर्मा परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर (सा.) के नेतृत्व में परिक्षेत्र सहायक अमित झा, शंभूनाथ मौर्य व.र, हेमकान्त पाण्डे व.र., गुड़िया सर्किल के स्टॉफ एवं सुरक्षा श्रमिकों के साथ जप्ती कार्यवाही को अंजाम दिया गया




उपरोक्त कार्यवाही में मुख्य वन संरक्षक मो. शाहिद जगदलपुर वृत्त जगदलपुर के कुशल मार्ग दर्शन में एवं वनमण्डलाधिकारी बस्तर जगदलपुर उत्तम गुप्ता के दिशा निर्देश पर जप्ती कार्यवाही की गई, वनमण्डलाधिकारी बस्तर जगदलपुर उत्तम गुप्ता ने समस्त रेंज के स्टॉफ को बधाई दी एवं भविष्य में इस प्रकार की पकड़ धकड़ में कार्यवाही करने का निर्देश दिया।





Post a Comment

0 Comments