छत्तीसगढ़ : अवैध रूप से गांजा परिवहन करते दो अलग - अलग प्रकरणो में कुल 6 आरोपियो को थाना नगरनार पुलिस के द्वारा किया गया- गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : अवैध रूप से गांजा परिवहन करते दो अलग - अलग प्रकरणो में कुल 6 आरोपियो को थाना नगरनार पुलिस के द्वारा किया गया- गिरफ्तार।



आरोपियो के कब्जे से करीबन 84.622 किलोग्राम गांजा कीमती 846220 / रू. जप्त।

आरोपियो के कब्जे से एक सेन्ट्रो कार एवं नगद रकम 67300/ रूपया को जप्त।

गिरफ्तार आरोपी का नाम पता

(1) शिव कुमार गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता निवासी ग्राम काल्पी ब्रिज कालोनी मोरार गिर्द थाना काल्पी ब्रिज जिला ग्वालियर (म0प्र0)

(2) रमेश साहू पिता बैधनाथ साहू निवासी ग्राम कोबरी चौकी बम्हनी थाना चोराहट जिला सीधी (म0प्र0)

(3) पवन कुमार तोमर पिता आशेक सिहं तोमर निवासी ग्राम बीचपुरी थाना भिण्ड कोतवाली जिला भिण्ड (म0प्र0) हॉल झागरिया थाना झागरिया जिला सिहोर ( म०प्र०)

(1) एल० उदय कुमार पिता एल० नारायण राव निवासी हाउसिगं बोर्ड 1740 इंडस्ट्रीयल एरिया भिलाई थाना जामुल जिला दुर्ग छ0ग0

(2) सौरभ कुमार गुप्ता पिता अशोक कुमार गुप्ता निवासी शंकर नगर कुम्हारी वार्ड क्रं0 10 थाना कुम्हारी जिला दुर्ग छ0ग0

(3) हिमांशु वासनीक पिता रमेश वासनीक निवासी भिलाई पावर हाउस मार्केट एरिया वार्ड क्र0 23 थाना छावनी जिला दुर्ग छ0ग0

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  उ०म०नि० एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, के दिशा-निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.), के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुये थाना नगरनार सीमा से लगे हुये उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। 



इसी तारतम्य में रविन्द्र कुमार मीणा ( प्रशिक्षु भा.पु.से ) थाना प्रभारी नगरनार के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया। तासाजी दौरान जरिये मुखबीर सुचना मिला कि उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर एक सिल्वर रंग के सेन्ट्रो कार क्रमांक सीजी 04 एचबी - 2097 में तीन व्यक्ति बैठे हुये है जो कार में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन कर रहे है कि सुचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो का दिया जाकर तत्काल टीम द्वारा ग्राम फारेस्ट नाका धनपुंजी पहुचकर नाकाबंदी कर सेन्ट्रो कार क्रमांक सीजी 04 - एचबी - 2097 को रोककर चेक किया गया जिसमें मुखबीर के बताये हुलिया के संदेहियो को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना (1) शिव कुमार गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता निवासी ग्राम काल्पी ब्रिज कालोनी मोरार गिर्द थाना काल्पी ब्रिज जिला ग्वालियर (म०प्र०) (2) रमेश साहू पिता बैधनाथ साहू निवासी ग्राम कोबरी चौकी बम्हनी थाना चोराहट जिला सीधी (म0प्र0) (3) पवन कुमार तोमर पिता आशेक सिहं तोमर जाति राजपूत निवासी ग्राम बीचपुरी थाना भिण्ड कोतवाली जिला भिण्ड (म०प्र०) हॉल झागरिया थाना झागरिया जिला सिहोर ( म०प्र०) का रहने वाला बताये। 



आरोपियो के कार का तलाशी लेने पर कार में चेंबर बनाकर कुल 74.487 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 7,44,870 /- रूपये को छिपाकर परिवहन करना पाये जाने पर गांजा सहित नगदी रकम65000/रूपया को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट कायम कर जाकर आरोपियो को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। कि पतासाजी दौरान सूचना मिला कि पायल ट्रेवल्स की यात्री बस कंमाक CG-07-E-7722 में तीन व्यक्ति बैठे है जो अपने संयुक्त अधिपत्य के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर बस में परिवहन कर रहे है कि सुचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दिया। 



जाकर तत्काल टीम द्वारा ग्राम फारेस्ट नाका धनपुंजी पहुचकर नाकाबंदी कर पायल ट्रेवल्स की यात्री बस कंमाक CG-07-E-7722 को रोककर चेक किया गया जिसमें मुखबीर के बताये हुलिया के संदेहियो को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना (1) एल० उदय कुमार पिता एल० नारायण राव निवासी हाउसिगं बोर्ड 1740 इंडस्ट्रीयल एरिया भिलाई थाना जामुल जिला दुर्ग छ0ग0 (2) सौरभ कुमार गुप्ता पिता अशोक कुमार गुप्ता निवासी शंकर नगर कुम्हारी वार्ड क्रं0 10 थाना कुम्हारी जिला दुर्ग छ0ग0 ( 3 ) हिमांशु वासनीक पिता रमेश वासनीक निवासी भिलाई पावर हाउस मार्केट एरिया वार्ड क्र0 23 थाना छावनी जिला दुर्ग छ0ग0 का रहने वाला बताये आरोपियो के बैग का तलाशी लेने पर आरोपियो के बैग से कुल 10.135 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 101,350 / रूपयो एवं नगद रकम 2300 / रूपये को बरामद कर जप्त किया गया।



आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया एवं प्रकरण के आरोपियो को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।



इस प्रकार दोनो प्रकरण के कार्यवाही में स०उ०नि०, सुदर्शन दुबे, स० उ०नि० हरवान सिंह, प्र०आर० अहिलेश नाग, प्र०आर० रमेश पासवान, आर० राधाकृष्ण राय, सै० जगन्नाथ का विशेष योगदान रहा है






Post a Comment

0 Comments